Friday, March 14, 2025

योगी पर ममता बनर्जी का हमला, कहा-कुंभ में कितने लोग मारे गए, कोई नहीं जानता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि वहां भगदड़ में कितने लोग मारे गये हैं, यह कोई नहीं जानता हैं। साफ तौर से उन्होंने श्रद्धालुओं की मौत के लिए योगी सरकार की अव्यवस्था को जिम्मेवार ठहराया है।

बुधवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में राज्य सरकार की तरफ से बजट पेश किया गया। बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार बात-बात में बंगाल के मामलों को लेकर कमीशन गठित कर देती है। जांच के लिए अधिकारियों को भेजती है। लेकिन क्या कुंभ में जो भगदड़ हुई, इतने लोग मारे गये, इस मामले में कोई कमीशन का गठन किया गया है

ममता बनर्जी ने कुंभ में भगदड़ की घटना को लेकर कहा, ‘वहां कितने लोग मारे गये, यह कोई नहीं जानता है। क्या किसी के पास असल जानकारी है? यहां तक कि पत्रकारों को भी वहां 24 घंटे तक प्रवेश करने नहीं दिया गया। और तो और, इंटरनेट भी ब्लॉक कर दिया गया।’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कुंभ में आगजनी की घटनाएं भी हुई हैं। उन्होंने कुंभ को लेकर काफी प्रचार किया, लेकिन जैसी व्यवस्था होनी चाहिए, वैसी नहीं की गई। और बेहतर ढंग से व्यवस्था की जानी चाहिए जैसा ही हम गंगासागर मेले के लिए करते हैं।’

गौरतलब है कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज के संगम क्षेत्र में भगदड़ मची थी जिसमें सरकार ने 30 लोगों की मरने की पुष्टि की थी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि उस दिन कुंभ क्षेत्र की दूसरी जगहों पर भी भगदड़ की घटना हुई थीं जिनमें भी कई लोग मारे गये थे। लेकिन यूपी सरकार ने भगदड़ की इन घटनाओं की पुष्टि नहीं की है। (फाइल फोटो-X)

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here