उद्योगपति और आईपीएल टीम एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला, अभिनेत्री कृति सेनन और अभिनेता वरुण धवन। वैसे तो ये अलग-अलग क्षेत्रों से हैं लेकिन इनमें एक समानता है। वह यह कि हाल ही में ये सभी यूट्यूबर रणवीर अल्लाहाबादिया के पॉडकास्ट में शामिल हुए थे। अब जबकि एक वायरल वीडियो में रणवीर का स्याह चेहरा सामने आया है तो निश्चित रूप से ये लोग अपना सिर पीट रहे होंगे कि किसे उन्होंने इंटरव्यू दे दिया था।
कमेडियन समय रैना के एक शो इंडियाज गोट लेटेंट में रणवीर अल्लाहाबादिया ऐसी बात करते हुए दिखाई देते हैं जिसे शायद ही किसी ने सुना होगा। वह एक प्रतिभागी को कहते हैं, ‘क्या आप अपने माता-पिता को हर दिन सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या एक बार और सभी के लिए इसे खत्म करने के लिए उनके साथ शामिल होंगे?।’ रणवीर का यह वीडियो वायरल होने के बाद हर तरफ से प्रतिक्रिया आ रही है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है। हालांकि मुंबई में रणवीर और शो के दूसरे होस्ट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है और पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है, लेकिन सोमवार को मामला सरगर्म होता देखा रणवीर ने एक वीडियो जारी कर अपनी बातों के लिए खेद प्रकट किया और माफी भी मांगी है। उन्होंने माना है कि उससे गलती हो गयी है। लेकिन क्या यह माफी स्वीकार होगी। स्वयं महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कार्रवाई की बात की है।
नामचीन हस्तियां आ चुकी हैं रणवीर के पॉडकास्ट में
रणवीर अल्लाहाबादिया भारत में तेजी बढ़ते सोशल मीडिया के एक बड़े चेहरे हैं। यूट्यूब पर उनके सब्सक्राइबर की संख्या एक करोड़ पांच लाख से अधिक है। वहीं इंस्टाग्राम में उनके फॉलोवर्स की संख्या 30 लाख 40 हजार से अधिक है। जबकि एक्स ( ट्यूटर ) पर भी उनके फॉलोवर्स की संख्या 5 लाख 98 हजार है। रणवीर के पॉडकास्ट के एक-एक वीडियो कई लाखों में देखे जाते हैं। सिनेमा, क्रिकेट, संगीत, धर्म-अध्यात्म, चिकित्सा, व्यवसाय एवं उद्योग आदि सभी क्षेत्रों की हस्तियां इनके पॉडकास्ट में आ चुकी हैं। कपिल देव, युवराज सिंह, नवाजुद्दीन सिद्दकी, सोनू निगम, तेलगू सुपर स्टार रवि तेजा, केंद्रीय मंत्री नीतीन गडकरी, मोटिवेशनल स्पीकर शिवानी और जया किशोरी, सेना के वरिष्ठ अधिकारी समेत कौन नहीं इनके पॉडकास्ट में दिखा है। पिछले दिनों उद्योगपति संजीव गोयनका रणवीर के पॉडकास्ट में आये थे तो उन्होंने कहा था कि उनका पोता भी यह पोडकास्ट देखता है और उसने ही उन्हें देखने का सुझाव दिया था।
प्रधानमंत्री से मिलना है नेशनल अवॉर्ड
पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार सोशल मीडिया क्रियेटर को अवॉर्ड दिया था। रणवीर ने भी प्रधानमंत्री मोदी के हाथों अवॉर्ड प्राप्त किया था। इस अवॉर्ड के संबंध में उन्होंने एक वीडियो में कहा था कि कभी सोचा नहीं था कि प्रधानमंत्री से इस तरह का अवॉर्ड मिलेगा। यह सपने में नहीं सोचा था। यह अवॉर्ड जीवन का एक यादगार लम्हा बन गया है।
यूट्यूब से करोड़ों की कमाई
मुंबई में जन्मे 32 साल के रणवीर यूट्यूब से करोड़ों रुपये कमाते हैं। अभी पिछले दिनों उन्होंने एक वीडियो में महीने में एक करोड़ कमाई का खुलासा किया था। उनके सात यूट्यूब चैनल बताये जाते हैं। एक चैनल के ही उनके एक करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर है। इसके अलावा उनकी कमाई के दूसरे सोर्स भी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अब तक करीब 60 करोड़ की संपत्ति अर्जित की है। (फोटो-इंस्टाग्राम एवं एक्स)