विराट कोहली यानी जोश। विराट कोहली यानी उत्साह। विराट कोहली यानी जज्बा। विराट कोहली यानी स्टेडियम में शोर। विराट कोहली यानी चीयरलीडर। पहले के चार विशेषण तो निश्चित रूप से आपको ठीक लगे होंगे लेकिन पांचवां जरूर आपको दिमाग में खटका होगा। अरे, यह क्या बोल दिये। दरअसल एक प्रशंसक ने विराट कोहली को केवल चीयरलीडर नहीं कहा है, बल्कि भारत का सबसे बड़ा चीयरलीडर कहा है।
87 रन की पारी में गिल ने खूबसूरत शॉट खेले
नागपुर में बृहस्पतिवार को भारत-इंग्लैंड के बीच पहला एकदिवसीय मैच खेला गया जिसमें भारत ने चार विकेट से जीत दर्ज की। लक्ष्य का पीछा कर रहे भारत के दो विकेट बहुत जल्दी गिर गये थे। उसके बाद शुभमन गिल और श्रेयय अय्यर बल्लेबाजी कर रहे थे। इन दोनों बल्लेबाजों ने जबरदस्त जज्बा दिखाया और भारत की जीत की पटकथा लिखी। खास कर शुभमन गिल ने तो बेहतरीन 87 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कई सुंदर शॉट लगाये। टीम इंडिया के डग आउट में बैठे विराट कोहली जब भी गिल चौका लगाते तो तालियां बजाते।
Legend cheering shubman Gill.#ViratKohli || #subhmangill || #INDvsENG || #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/q9UL1FoEz5
— 𝙊𝙋 𝙑𝙄𝙉 🆇 (@vinsaa96) February 7, 2025
एक्स पर कोहली का वीडियो पोस्ट
जब गिल 44 रन पर खेल रहे थे तो 24वां ओवर लिविंगस्टन बॉलिंग कर रहे थे। इस ओवर की एक गेंद पर गिल ने बॉल को ऊपर हवा में खेलते हुए एक्सट्रा कवर ड्राइव लगाया। क्षण भर में गेंद सीमा रेखा के बाहर हो गयी। इसे देख कोहली कुछ क्षण तक जोरदार तालियां बजाते रहे। गिल के इस शॉट का वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए क्वीन बुशरा-77 नामक हैंडल से लिखा गया- हि इज बिगेस्ट चियरलीडर इन टीम ( वह टीम में सबसे बड़े चियरलीडर हैं)।
कोहली के नेतृत्व में गिल ने किया था डेब्यू
गौरतलब है कि विराट कोहली की कप्तानी में ही शुभमन गिल टीम इंडिया का हिस्सा बने थे। तब गिल मात्र 19 साल के थे। 2019 के न्यूजीलैंड के दौरे पर गिल ने अपना पहला एकदिवसीय मैच खेला था। उसके बाद से वह तीनों फॉर्मेट में लगातार टीम के हिस्सा रहे हैं। गिल ने अब तक 30 टेस्ट, 47 एकदिवसीय और 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। 25 साल की उम्र में गिल को भारतीय एकदिवसीय टीम का उपकप्तान बना दिया गया है। उम्मीद जतायी जा रही है कि अगर रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रिटायर होते हैं तो गिल को ही अगला कप्तान बनाया जाएगा। रोहित ने गिल को टीम का उपकप्तान बनाने में बड़ी भूमिका निभाई। हेड कोच गौतम गंभीर हार्दिक पंडया को उपकप्तान बनाना चाहते थे लेकिन रोहित ने गिल पर भरोसा जताया। उनका समर्थन मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने किया। रोहित गिल को काफी टैलेंट खिलाड़ी भी मानते हैं। ( फाइल फोटो-X )