ऑस्ट्रेलिया को 2023 में एकदिवसीय विश्व कप जिताने वाले कप्तान पैट कमिंस 19 फरवरी से पाकिस्तान में शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गये हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए केवल कमिंस को लेकर ही बुरी खबर नहीं है बल्कि उसके बॉलिंग अटैक एक और महत्वपूर्ण स्तंभ जोश हेजलवुड भी चोट के कारण टीम से बाहर हो गये हैं। इतना नहीं, मार्कस स्टोइनिस ने चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने से इनकार करते हुए अचानक आज ही संन्यास की घोषणा कर दी है।
ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी जो प्रारंभिक टीम की घोषणा की है उसमें से चार खिलाड़ी अब नहीं खेलेंगे। पैट कमिंस चोट की वजह से टीम से बाहर हो गये हैं। कमिंस श्रीलंका के साथ एकदिवसीय सीरीज भी नहीं खेल पायेंगे। कमिंस के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के दूसरे महत्वपूर्ण पेस बॉलर जोस हेजलवुड भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गये हैं। वे भी चोट के शिकार हैं। उसी तरह से मार्श भी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही बाहर हो गये थे क्योंकि उन्हें भी चोट आयी है। वहीं मार्कस स्टोइनिस ने बृस्पतिवार को अचानक संन्यास की घोषणा कर दी है। इस तरह से ये चार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर हो गये हैं। अब इनकी ऑस्ट्रलिया की तरफ से पेस बॉलिंग की कमान संभालेंगे सन एबेट, स्पेंसर जॉनसन और बेन डोयारसुईस। चैंपियंस ट्रॉफी से लिए 12 फरवरी तक का समय निर्धारित है आखिरी 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा का।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य निर्वाचक जॉर्ज बेली ने कमिंस और हेजलवुड के नहीं खेलने की जानकारी देते हुए कहा कि यह हताशाजनक घटना है। हालांकि कमिंस और हेजलवुड के नहीं होने से दूसरे बॉलरों को बड़े टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा। कमिंस के नहीं रहने से अब ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी का जिम्मा स्टीव स्मिथ संभालेंगे। श्रीलंका में टेस्ट के मैच के दौरान स्मिथ कप्तानी कर भी रहे थे। (Photo-X )