Friday, March 14, 2025

बुमराह के नहीं खेलने से भारत के चैंपियंस ट्रॉफी में जीत की संभावना 30-35 रह जाएगीः रवि शास्त्री

भारत के मैच जिताऊ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह छह फरवरी से शुरू हो रही इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गये हैं। अब उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने में भी संशय बना हुआ है क्योंकि उनकी चोट ठीक नहीं हुई है। बुमराह के नहीं रहने से भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की संभावना आधी से भी कम हो जाएगी। ऐसा ही मानना है पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर रवि शास्त्री का।

शास्त्री ने एक शो में कहा कि जसप्रीत बुमराह ने पिछले एकदिवसीय विश्व कप और टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी बदौलत ही भारत एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था और फिर टी20 विश्व कप जीत पाया था। अब अगर बुमराह फीट नहीं होते हैं और चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाते हैं तो भारत के लिए न केवल चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की संभावना कम हो जाएगी, बल्कि बहुत ज्यादा कम हो जाएगी। बुमराह के फीट नहीं होने से भारत को जीत की संभावना 30-35 फीसदी हो जाएगी। अगर बुमराह पूरी तरह से फीट हो कर खेलते हैं तो यह गारंटी है कि भारत डेथ ऑवर में विपक्षी टीम पर भारी पड़ता है और गेम बदल जाता है।

एनसीए से नहीं मिली अनुमति

बुमराह को ऑस्ट्रेलिया में संपन्न हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ में चोट आयी थी। तब से वह आराम कर रहे हैं क्योंकि डॉक्टरों ने उन्हें आराम की हिदायत दी थी। दो दिन पहले उन्होंने बेंगलुरू स्थित एनसीए ज्वाइन किया था। लेकिन वहां के डॉक्टरों ने बुमराह के फीटनेस को लेकर जो रिपोर्ट दी, उसके बाद ही उन्हें इंग्लैंड सीरीज में न खेलाने का फैसला किया गया। बीसीसीआई ने अभी तक बुमराह के फीटनेस के संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है जबकि वे चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा हैं। लेकिन उनके खेलने पर संशय बरकरार है।

जल्दीबाजी में न खेलाए

रवि शास्त्री जल्दीबाजी में बुमराह को खेलाने के खिलाफ हैं ताकि उनकी चोट पूरी तरह से ठीक हो पाये। आईसीसी के एक शो में रवि शास्त्री ने कहा कि बुमराह के संबंध में केवल चैंपियंस ट्रॉफी में खेलाने की जगह लंबे समय को ध्यान में रखकर फैसला करना चाहिए। साल 2022 में बुमराह को जल्दबाजी में टी20 विश्व कप में खेलाया गया, लेकिन नतीजा क्या हुआ कि वह अगले 10 महीनों के लिए टीम से दूर हो गये। इस गलती को फिर से दोहराने से भारत को बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुत ज्यादा रिस्क है। भारत के लिए अभी बड़ी सीरीज आनी बाकी है। इसलिए यह ठीक नहीं होगा कि उन्हें ब्लू जर्सी के लिए टीम में बुलाया जाए और खेलने को कहा जाए। जबकि हम सबकी उनको लेकर बहुत ज्यादा आकांक्षाएं हैं। जब बुमराह आये तो पूरी तरह से फीट होकर आये और फिर से दुनिया में आग लगा दें। शास्त्री जून में शुरू होने वाले भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की ओर इशारा कर रहे हैं।

बुमराह एक राष्ट्रीय संपत्ति

शास्त्री का बीसीसीआई का स्पष्ट संदेश है कि बुमराह के संबध में जो भी फैसला लिया जाए, वह सोच-समझ कर लिया जाए। वह विराट कोहली की इस बात को दोहराते हैं कि जसप्रीत बुमराह राष्ट्रीय संपत्ति है और उनकी देखभाल अच्छी तरह की जाए। ( Photo: X )

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here