आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान बड़े धूमधाम से कराने की योजना बना रहा था लेकिन एक के बाद एक ऐसी घटनाएं होती रही हैं जिससे इस टूर्नामेंट के भव्य आयोजन पर पानी फिरता जा रहा है। अब ताजा घटनाक्रम के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसा कोई उदघाटन समारोह नहीं होगा जिसमें सभी टीमें शामिल रहेंगी। इसके साथ ही न तो सभी टीमों के कप्तानों की फोटाेशूट होगी और ना ही उनकी सामूहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस। इस तरह से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पाकिस्तान जाने का मामला भी खत्म हो गया।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का देर से आगमन
पाकिस्तान की मेजबानी में आसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होने जा रही है। चूंकि भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था, इसलिए भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे। 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच है, और उस दिन मैच से पहले ही पाकिस्तन क्रिकेट बोर्ड की भव्य उद्घाटन समारोह की योजना थी। लेकिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के इससे पहले पहुंचने में असमर्थता जताये जाने के कारण ही उद्घाटन समारोह रद्द कर दिया गया है। लेकिन अभी इसकी आईसीसी और पीसीबी की तरफ पुष्टि नहीं की गई है। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड की टीम 18 फरवरी को और ऑस्ट्रेलियाई टीम 19 फरवरी को सीधे कराची की जगह लाहौर पहुंचेंगी। दरअसल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों टीमों का व्यस्त कार्यक्रम हैं। इंग्लैंड की टीम भारत में टी20 और एकदिवसीय सरीजी में व्यस्त है। चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले उसे एक सप्ताह का समय मिलेगा। इस समय को टीम आराम करने में बिताना चाहती है। उसी तरह से ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका साथ सीरीज में व्यस्त रहेगी और चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले उसे चार दिनों का खाली समय मिलेगा। ऑस्ट्रिलया टीम भी इस समय को आराम कर अपने आप को तरोताजा करना चाहती है। इस तरह से इन दोनों टीमों ने उद्घाटन समारोह से दूर रहने की योजना बनायी है। यहां तक उससे पहले उनके दो-दो अभ्यास मैच थे, उन्हें भी रद्द करा दिया गया है।
पाक-न्यूजीलैंड मैच के पहले रंगारंग कार्यक्रम की योजना
हालांकि पीसीबी अब यह कोशिश करने में लगा है कि 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड मैच के पहले एक रंगारंग कार्यक्रम किया जाए, जिससे टूर्नामेंट का माहौल बने और दर्शक स्टेडियम में मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में आयें।
रोहित आखिर नहीं जा रहे पाकिस्तान
पाकिस्तानी मीडिया में लगातार कई दिनों से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के टीम कैप्टन फोटोशूट के लिए पाकिस्तान आने के कयास लगाये जा रहे थे। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया था। लेकिन अब जब टीम कैप्टन फोटोशूट होगी ही नहीं, तो फिर रोहित शर्मा के पाकिस्तान जाने का सवाल ही खत्म हो गया। अब रोहित टीम के साथ सीधे दुबई के लिए विमान पकड़ेंगे।