ओडिशा के पुरी स्थित प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा को और मजूबत करने जा रही है राज्य की बीजेपी सरकार। विश्व भर में प्रसिद्ध इस मंदिर के चारों ओर ऊंचे-ऊंचे चार वॉच टावर बनाये जाएंगे ताकि आने वाले दिनों में खास कर ड्रोन जैसी उड़ने वाली इलेक्ट्रोनिक चीजों से मंदिर की रक्षा की जा सके।
राज्य सरकार ने श्री जगन्नाथ मंदिर के चारों ओर वॉच टावर बनाने के लिए जगह को चिह्नित कर लिया है। ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बताया है कि वॉच टावर बनाने की तैयारी की जा रही है। इन वॉच टावरों पर विशेष रूप से प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई ड्रोन मंदिर के आस-पास न आये। हरिचंदन ने कहा कि मंदिर की सुरक्षा को मजूबत करना राज्य सरकार का दायित्व है। सरकार ने पहले ही मंदिर परिसर के आसपास ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा रखा है।
गौरतलब है कि इस महीने के शुरू में एक सुबह श्री जगन्नाथ मंदिर के ऊपर एक ड्रोन को उड़ते हुए देखा गया था। करीब आधे घंटे तक यह ड्रोन मंदिर के ऊपर मंडराता रहा था। ड्रोन को देखकर सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मंच गया था। लेकिन आधे घंटे बाद वह ड्रोन ओझल हो गया था। बाद में यह कहा कि संभवतः किसी यूट्यूबर ने वह ड्रोन उड़ाया था। इस घटना के बाद ही अब राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने में लगी है कि ड्रोन को मंदिर क्षेत्र में आने से रोका जाए। ( फोटोः फाइल)