भारतीय के युवा पेसर अर्शदीप सिंह ने भारत-इंग्लैंड के बीच कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेले गए टी20 मैच में अपने नाम एक नया रिकॉर्ड लिख दिया है। वह टी20 में भारत के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं। अभी तक यजुवेंद्र चहल नंबर एक विकेट टेकर बॉलर थे।
इडेन में खेले गये पहले टी20 मैच में अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर में फिल सॉल्ट को आउट कर दिया। ऐसा करते ही उन्होंने यजुवेंद्र चहल के 96 विकेटों की बराबरी कर ली। लेकिन अपने दूसरे ओवर में उन्होंने बेन डकेट को आउट किया तो वह चहल से आगे निकल गये। अब अर्शदीप के नाम 97 विकेट हैं। इतने विकेट लेने के लिए उन्होंने 61 मैच खेले। चहल ने 96 विकेट 80 मैच खेलकर लिये थे।
भारत की तरफ से टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजः
अर्शदीप सिंहः 97
युजवेंद्र चहलः 96
भुवनेश्वर कुमारः 90
जसप्रीत बुमराहः 89
हार्दिक पंडयाः 89
जहां भारत की तरफ से अब अर्शदीप सिंह सबसे ज्यादा विकेट टेकर हैं, वहीं विश्व में टी20 में सबसे ज्यादा विकेट न्यूजीलैंड के टीम साउथी ने 164 विकेट लिये हैं। उनके बाद अफगानिस्तान के राशिद खान ने 161 विकेट लिये हैं।