पाकिस्तान में फरवरी और मार्च के बीच में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के पाकिस्तान जाकर खेलने को लेकर विवाद रहा है। आखिर भारत ने वहां जाने से मना किया तो उसका मैच दुबई में रखा गया है। अब सभी टीमों के कप्तानों के लिए होने वाले फोटोशूट में भी भारत अपने कप्तान रोहित शर्मा को भेजना नहीं चाहता है। भारत ने इस संबंध में आईसीसी को बता दिया है।
नियमतः किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में सभी प्रतिभागी टीमों के कप्तान मेजबान देश में होने वाले फोटोशूट में शामिल होते हैं। जब भारत में 2023 में एकदिवसीय विश्व कप हुआ था तो उस समय भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सभी कप्तान इकट्ठा हुए थे और फोटोशूट हुआ था। इसी तरह से अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी फोटोशूट होगा, प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच से पहले। लेकिन भारत रोहित शर्मा को भेजना नहीं चाहता है। हालांकि बीसीसीआई के सचिव देबाजीत सैकिया ने आज मीडिया से कहा है कि अभी रोहित शर्मा के पाकिस्तान जाने के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने आईसीसी को यह बता दिया। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यह चाहता है कि रोहित पाकिस्तान आएं और फोटोशूट में हिस्सा लें। पिछले कई दिनों से पाकिस्तानी मीडिया में इस बात को लेकर चर्चा चल रही है। कुछ दिनों पहले वहां के मीडिया में तो भारतीय मीडिया का हवाला देकर कहा जा रहा था कि रोहित पाकिस्तान आयेंगे। यहां तक टीवी चैनलों पर रोहित का दिल से स्वागत करने की बातें की जा रही थीं। अगर रोहित पाकिस्तान नहीं जाते हैं तो फोटोशूट दुबई में कराया जा सकता है।
गौरतलब है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। अगर भारत सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचता है तो वे मैच भी दुबई में ही खेले जाएंगे। हालांकि पाकिस्तान चाहता है कि फाइनल उसके स्टेडियम में हो। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगता है कि अगर फाइनल पाकिस्तान में होगा तो उसकी कमाई ज्यादा होगी।