बॉलीवुड सुपर स्टार सैफ अली खान ने उस ऑटो ड्राइवर से मुलाकात की है जिसने उन्हें 16 जनवरी को हमले के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल पहुंचाया था। सैफ के साथ यह ऑटो ड्राइवर भी उस दिन सुर्खिया बन गया था। क्योंकि उसने घायल अवस्था में सैफ को अस्पताल पहुंचाया जबकि वह नहीं जानता था कि उनके ऑटो में बैठा व्यक्ति एक बॉलीवुड सुपरस्टार है।
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को लीलावती अस्पताल से छुट्टी होने से पहले सैफ अली खान के परिवार ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को अस्पताल ले गये थे। अस्पताल के जिस केबिन में सैफ भर्ती थे, वहीं पर उनकी मुलाकत ऑटो ड्राइवर से करायी गयी। दोनों की मुलाकात की दो-तीन फोटो सोशल मीडिया एक्स पर दिखी है। एक फोटो में सैफ और भजन अस्पताल की बिस्तर पर बैठे हैं जबकि दूसरी फोटो में दिख रहा है कि वे दोनों खड़े हैं। सैफ की एक बांह भजन के कंधे पर हैं। सूत्रों के मुताबिक सैफ ने भजन को मुश्किल समय पर अस्पताल ले जाने के लिए शुक्रिया कहा है। गले भी लगाया। सैफ के परिवार और उनकी मां शर्मिला टैगोर की तरफ से भी भजन का आभार जताया है।
गौरतलब है कि 16 जनवरी की रात जब सैफ पर बांग्लादेशी घुसैपठिये ने हमला किया था तो उस समय उनका गाड़ी चालक नहीं था। वे अपने अपार्टमेंट से निकल कर सड़क पर पाये थे। लहूलुहान सैफ को उनके घर के पास से गुजर रहे ऑटो चालक भजन सिंह राणा ने बैठाया और लीलावती अस्पताल ले गये। अस्पताल पहुंचने पर भजन को पता चला कि जिसको वे लेकर आये हैं, दरअसल वह तो सैफ अली खान हैं। उस दिन विभिन्न टीवी चैनलों ने भजन सिंह को खोजकर उनका इंटरव्यू दिखाया था। तब भजन सिंह ये कहा था कि उन्हें सैफ या उनके परिवार की तरफ से अभी तक कोई धन्यवाद नहीं कहा गया है। लेकिन मंगलवार को छुट्टी होने से ठीक पहले सैफ ने भजन सिंह को अस्पताल बुलाकर उनसे मुलाकात की और शुक्रिया अदा की।