Friday, March 14, 2025

प्रियंका चोपड़ा ने बालाजी मंदिर में पूजा कर कौन से नये अध्याय की शुरुआत की?

हल्के नीले रंग की सलवार, आधे सिर पर दुपट्टा, सांवले चेहरे पर मंद मुस्कान और मंदिर की पृष्ठभूमि। पहली नजर में कहीं से भी नहीं लग रहा है कि वह एक बॉलीवुड नहीं बल्कि अब हॉलीवुड की नायिका हैः प्रियंका चोपड़ा।

दोनों हाथ आगे की तरफ बांधे हुए प्रियंका चोपड़ा खड़ी हैं चिल्कुर बालाजी मंदिर में। यह तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर मंदिर में पूजा-अर्चना की जानकारी अपने प्रशंसकों के साथ साझा की है।

वेबसीरीज सिटाडेल की नायिका प्रियंका चोपड़ा कुछ दिनों से हैदराबाद में हैं। आज शाम उन्होंने तेलंगाना के चिल्कुर बालाजी मंदिर के दर्शन से जुड़े दो वीडियो और छह फोटो एक साथ साझा किये हैं। एक फोटो में वह प्रसन्न मुद्रा में मंदिर के पुजारी से बात करती हुईं दिख रही हैं दूसरे फोटो में मंदिर में चलते हुए। उन्होंने मंदिर की परिक्रमा करते हुए एक वीडियो बनाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका सीधे कनाडा से हैदराबाद पहुंची थीं। फिल्म बाहुबली और आरआरआर के निर्देशक एसएस राजामौली के निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म में काम करने की चर्चा है। राजामौली तमिल फिल्मों के सुपर स्टार महेश बाबू को लेकर अपनी अगली फिल्म एसएसएमबी 29 बना रहे है। इसमें प्रियंका के नायिका के रूप में जुड़ने की चर्चा है। मीडिया में पहले से यह खबर आ चुकी है कि प्रियंका ने इस फिल्म में काम करने की पुष्टि की है। लेकिन आज उन्होंने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि आज प्रियंका ने जो फोटो साझा किया है, उसके साथ लिखा है कि श्री बालाजी के आशीर्वाद से नये अध्याय की शुरुआत हो रही है। हम सब अपने हृदय में शांति प्राप्त करें। आसपास समृद्धि बनी रही।

प्रियंका के इस पोस्ट के बाद ही यह संभावना जतायी जा रही है कि संभवतः उन्होंने एसएसएमबी 29 के लिए शूटिंग शुरू कर दी है।

 

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here