Saturday, March 15, 2025

विराट कोहली नहीं खेलेंग रणजी ट्रॉफी मैच, बीसीसीआई को क्या बताया कारण

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने यह पुष्टि कर दी है कि वह 23 जनवरी से शुरू हो रही रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे लेकिन वहीं दूसरी ओर स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पायेंगे। उनकी तरह केएल राहुल भी अपनी कर्नाटक टीम के लिए नहीं खेल पायेंगे।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक खबर के मुताबिक विराट कोहली ने बीसीसीआई की मेडिकल टीम को बता दिया है कि उनकी गर्दन में अब भी दर्द है जिस वजह से वह रणजी ट्रॉफी के मैच नहीं खेल पायेंगे। हालांकि पिछले दिनों दिल्ली रणजी टीम की तरफ से कहा गया था कि विराट को टीम में शामिल किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक कोहली की गर्दन में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी टेस्ट के दौरान दर्द शुरू हुआ था। टेस्ट खत्म होने के बाद भी दर्द था। उन्होंने आठ जनवरी को इसके लिए एक इंजेक्शन भी लिया था। अब जब घरेलू मैच खेलना हर खिलाड़ी के लिए बीसीसीआई ने आवश्यक कर दिया है तो कोहली रणजी ट्रॉफी का प्रथम राउंड नहीं खेल पायेंगे। हालांकि उन्होंने रणजी ट्रॉफी के फाइनल राउंड में उपलब्ध होने की बात कही है। 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली का मैच राजकोट में सौराष्ट्र के साथ है।

उधर केएल राहुल की कोहनी में समस्या है। इसलिए वह भी पंजाब के साथ होने वाले रणजी मैच में नहीं खेलेंगे। राहुल का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन अच्छा रहा था। शनिवार को चैंपियंस टीम के लिए टीम इंडिया की घोषणा के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा भी थे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह ट्रणजी ट्रॉफी के मैच खेलेंगे। पिछले दिनों उन्हें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में प्रेक्टिस करते हुए भी देखा गया था।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here