बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान पर हुए कातिलाना हमले से पूरा बॉलीवुड सहमा हुआ है। मुंबई और महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल है। इन सब के बीच अभी तक पुलिस हमलावर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हालांकि एक शख्स को पुलिस पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लायी थी। लेकिन मुंबई पुलिस ने कहा कि उस शख्स का सैफ पर हमले से कोई नाता नहीं है। क्या हमला मुंबई अंडरवर्ल्ड के द्वारा कराया गया है, इसके जवाब में महाराष्ट्र सरकार ने इनकार किया है।
सैफ को कभी कोई धमकी नहीं मिली
पुलिस विभाग को देखने वाले महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमले में किसी तरह का अंडरवर्ल्ड का संंबंध नहीं है। एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था लेकिन वह किसी अंडरवर्ल्ड गैंग से संबंध नहीं रखता है। किसी भी गैंग ने सैफ पर हमला नहीं कराया है। योगेश कदम ने पुणे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस का पास सैफ की तरफ से कभी कोई ऐसी सूचना नहीं दी गई है कि उन्हें कभी कोई धमकी मिली है। उन्होंने कभी पुलिस सुरक्षा की भी मांग नहीं की है। लेकिन अगर वह मांग करेंगे तो हम उन्हें पुलिस सुरक्षा जरूर देंगे। ऐसा लगता है कि हमलावर का मकसद केवल अभिनेता पर हमला करना था। पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है।
हमलावर अभी तक गिरफ्तार नहीं
गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह मुंबई की बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक शख्स को पुलिस लेकर गयी थी। तब यह कहा गया था कि सैफ का हमलावर गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन अब पुलिस ने कहा कि सैफ पर हमला करनेवाला आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुुआ है। वहीं इधर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमलावर का सैफ के घर में जाना डकैती या चोरी का मकसद हो सकता है। लेकिन उन्होंने जांच की बात करते हुए और कुछ कहना से मना कर दिया।
दो-तीन दिन में सैफ को मिल सकती है छुट्टी
इधर आज लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने मीडिया के सामने आकर सैफ अली खान की ताजा स्थिति के बारे में जानकारी दी। डॉक्टरों ने कहा कि सैफ अब ठीक हैं। वह चल फिर रहे हैं। लेकिन उनको आराम की जरूरत है। उन्हें आईसीयू से विशेष कक्ष में स्थानांतरित कर दिया गया है। डॉक्टरों ने अभी यह नहीं बताया कि सैफ को कब अस्पताल से छुट्टी मिलेगी, लेकिन माना जा रहा है कि दो-तीन दिनों में उन्हें छुट्टी मिल सकती है। डॉक्टरों ने इस बात पर राहत महसूस की कि चाकू सैफ की पीठ में स्पाइनल कॉर्ड के निकट तक अटकी थी। स्पाइनल कॉर्ड को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। इस वजह से आज सैफ ठीक हैं, अन्यथा गंभीर स्थिति हो सकती थी।