आईपीएल शुरू होने के पहले से ही क्रिकेट प्रशंसक यह सवाल पूछ रहे थे कि जसप्रीत बुमराह आईपीएल खेलेंगे कि नहीं। लेकिन आखिर मुंबई इंडियंस के चार मैच से बाहर रहने के बाद पांचवें मैच में बुमराह बानखेड़े स्टेडियम में बॉलिंग करते हुए दिखाई दिये। दो दिन पहले ही वह टीम के हिस्सा बने थे।
बुमराह को लेकर स्टेडियम में मौजूद न सिर्फ मुंबई इंडियंस बल्कि आरसीबी के फैंस में भी काफी उत्साह दिखाई दिया। क्रिकेट प्रशंकों ने जोरदार तालियां बजाकर बुमराह का स्वागत किया। लेकिन सबसे दिलचस्प किस्सा तो मैदान में देखने को मिला जब टीम इंडिया के दो दिग्गजों यानी विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का आमना सामना हुआ। पहले ओवर में ही आरसीबी ने अपना पहला विकेट गवां दिया था, लेकिन उसके बाद कोहली और देवदत्त पड्डिकल ने जमकर बैटिंग की। यहां तक कि जब बुमराह चौथे ओवरे में अपना पहला ओवर करने आये तो कोहली ने उनको एक जबरदस्त छक्का मारा। हालांकि बुमराह ने इस ओवर में दस रन ही दिये।
लेकिन बुमराह का दूसरा ओवर कमाल का था और उसमें उन्होंने मात्र पांच रन दिये। कोहली और देवदत्त को उन्होंने बड़े शॉट खेलने नहीं दिये। इस ओवर के पांचवें ओवर में बुमराह और कोहली के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। पांचवीं गेंद पर देवदत्त ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे। कोहली एक रन लेना चाहते और पिच से काफी आगे निकल आये, तब बुमराह ने गेंद पकड़ कर विकेट में मारने का दिखावा किया, लेकिन मारा नहीं। अगर विकेट पर गेंद को बुमराह हिट करते तो कोहली रन आउट हो सकते थे, लेकिन बुमराह ने कोहली को रन आउट नहीं किया। इस पर कोहली मुस्करा दिये और उनके कंधे पर अपनी हाथ से थपथपा दिया। यह देख कर स्टेडियम में मौजूद दर्शक चिल्ला उठे।
बहरहाल इसके बाद कोहली और बुमराह का फिर आमना-सामना नहीं हुआ क्योंकि कोहली 15वें में हार्दिक पंडया की गेंद पर आउट हो गये। इस तरह से आज का दिन बुमराह के लिए खास रहा क्योंकि वह चोट से उबरने के 92 दिन बाद मैदान पर गेंदबाजी करने उतरे थे। बुमराह ने चार ओवरों में 29 रन दिये। हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। आखिरी गेंद जिस तरह से उन्होंने यॉर्कर डाली, उससे यह पता चला कि बुमराह अपनी पुरानी लय में लौट आये हैं।