Saturday, March 15, 2025

2500 सिनेमाघरों में रिलीज के बाद भी कंगना की फिल्म इमरजेंसी रही फीकी

राजनीति में प्रवेश करने और सांसद चुने जाने के बाद भी अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपना फिल्मी सफर जारी रखा है। शुक्रवार को उनके द्वारा निर्मित और निर्देशित फिल्म इमरजेंसी सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म में स्वयं कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। लेकिन इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन फीका रहा है।

पहले दिन मात्र 2.35 करोड़ की कमाई

सिनेमा इंडस्ट्री पर नजर रखने वाले सैकनिंल्क वेबसाइट के मुताबिक कंगना की फिल्म इमरेजेंसी पहले दिन मात्र दो करोड़ 35 लाख ही बॉक्स ऑफिस से कमाई कर पायी है, जबकि फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर केंद्रित होने कारण इसे अच्छा प्रचार मिला था। यह फिल्म देशभर में कुल 2500 थियटरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में खास तौर से 1975-1977 के बीच इंदिरा गांधी द्वारा जारी की गई देश में इमरजेंसी को केंद्रित कर कहानी बुनी गई है। समीक्षकों ने कंगना की इंदिरा गांधी के लुक की तो सराहना की है, लेकिन कुछ समीक्षकों ने फिल्म को औसत बताया तो कुछ ने बिल्कुल भी ठीक नहीं कहा। वैसे सिनेमा देख कर निकले लोगों में भी मिश्रित प्रतिक्रिया दिखी।

पिछली फिल्मों का भी रहा है फीका प्रदर्शन

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के पहले भी कुछ फिल्मों ने रिलीज के प्रथम दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था जिनमें 2023 में रिलीज हुई तेजस ने पहले दिन मात्र 1.20 करोड़ कमाये थे। फिल्म की कुल कमाई 4.14 करोड़ थी। वहीं 2022 में आयी धड़क ने तो मात्र 55 लाख ही कमाये थे और कुल कमाई 2.58 करोड़ थी। वहीं मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी ने प्रथम दिन 7.75 रुपये कमाये थे और कुल कमाई 92.19 करोड़ कमाये थे। कंगना की 2015 में आयी तनु वेड्स मनु रिटर्न ही एक ऐसी फिल्म थी जिसने प्रथम दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह फिल्म हिट रही थी और कुल 150.8 करोड़ की कमाई की थी।

 

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here