2023 के एकदिवसीय विश्व कप में भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे मोहम्मद शमी को आगामी 22 जनवरी को कोलकाता के प्रसिद्ध इडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेलते हुए उनके प्रशंसक देख पाएंगे। 22 जनवरी को इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज भारत में शुरू हो रही है। एक साल 66 दिन के बाद मोहम्मद शमी मैदान में अपने उसी रंग में गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे। अभी पिछले दिनों खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने की मांग हुई थी लेकिन चयनकर्ताओं ने उनके फीटनेस को देखते हुए टीम में शामिल नहीं किया था।
टीम में जसप्रीत बुमराह और मो. सिराज नहीं
22 जनवरी से इंग्लैंड के साथ शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए शनिवार की शाम को टीम इंडिया की घोषणा की गई है। सूर्य कुमार यादव की कप्तानी वाली इस टीम में मोहम्मद शमी सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। इस टीम में न तो जसप्रीत बुमराह हैं और न ही मोहम्मद सिराज। शमी के साथ देने वाले पेसरों में हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी और अर्शदीप सिंह हैं। इनके अलावा टीम में और जो खिलाड़ी हैं उनके नाम हैं संजू सैमसन, अभिषेक वर्मा, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, हार्दिक पंडया, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरूण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर।
चैंपियंस ट्रॉफी में शमी का चुनाव होना तय
मोहम्मद शमी लगभग एक साल क्रिकेट से दूर थे। उनके घुटनों का ऑपरेशन हुआ था। इससे रिकवरी करने के बाद वह एनसीए की निगरानी में थे। वहां से उनके ठीक होने पर उन्होंने रणजी ट्रॉफी, मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में कई मैच खेले और अच्छा प्रदर्शन किया था। इससे उम्मीद जगी थी कि शमी को इंग्लैंड के साथ सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में लिया गया। टी20 सीरीज के बाद तीन एकदिवसीय मैच भी इंग्लैंड के साथ होना है। उम्मीद है कि उन्हें उन मैचों के लिए भी चुना जाएगा। और फिर जब 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होगी तो उसके लिए भी शमी चुने जाएंगे और फिर से शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी विरोधी टीमों पर कहर बरपा रही होगी।