अगर आप एक साधारण कर्मचारी हैं या फिर एक व्यवसायी और बिजली का बिल उम्मीद से काफी अधिक आ जाए, वह भी लाखों में नहीं बल्कि दो सौ करोड़ से ऊपर तो क्या होगा। जाहिर है कि बिल देखकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं। ठीक ऐसा ही हुआ हिमाचल प्रदेश के एक व्यवसायी के साथ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के रहने वाले ललित धीमान का एक छोटा-मोटा व्यवसाय है। इस व्यवसाय से उनकी जिंदगी ठीक-ठाक चल रही थी लेकिन एक दिन उन्हें जो इलेक्ट्रिक बिल मिला, उससे उनके होश ठिकाने आ गये। यह बिल कोई 20 हजार या एक-दो लाख का नहीं था, बल्कि सीधे 210 करोड़ रुपये का था। ये बिल देखकर तो उनके हाथ-पैर फूल गये। चक्कर आने लगे। जल्दीबाजी में वे बिल लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों के पास पहुंचे। विद्युत विभाग में भी बिल लेकर हड़कंप मच गया कि आखिर कैसे एक छोटे व्यवसायी का इतना बिल आएगा।
अधिकारियों ने जब इसकी जांच-पड़ताल की तो पाया गया कि यह एक तकनीकी गड़बड़ी है। मामले की जानकारी जब मीडिया के जरिये एसडीओ को मिली तो उन्होंने इलेक्ट्रिक विभाग के अधिकारियों को सारी जानकारी लेकर आने को कहा। राज्य विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आशीष कपूर ने इंडिया टुडे से कहा कि गलत मीटर रीडिंग की वजह से बिल में गड़बड़ी हुई है। एक सॉफ्टवेयर तकनीकी गड़बड़ी की वजह से यह समस्या हुई है। एसडीओ को आदेश दिया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि आगे ऐसा नहीं हो। बहरहाल आखिर ललित धीमान को 4047 रुपये का सही बिल दिया गया जो उनके बिजली उपभोग की वजह से वाजिब बिल बनता था।