Saturday, March 15, 2025

चैंपियंस ट्रॉफीः पाकिस्तानी भी मान रहे हैं कि भारत ही जीतेगा रविवार का मैच

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेंशल स्टेडियम में महामुकाबला होने जा रहा है। लेकिन इस मुकाबले से पहले ही पाकिस्तानी यह मान चुके हैं कि भारत इस मैच में जीतेगा। पाकिस्तान के तमाम पूर्व क्रिकेटरों से लेकर आम लोग यह कह रहे हैं कि भारत के मुकाबले पाकिस्तानी टीम काफी कमजोर है, इसलिए उसकी जीतने की संभावना नहीं है।

फकर जमान का टूर्नामेंट से आउट होना

आखिरी बार 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी हुई थी जिसमें भारत फाइनल मुकाबले में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हार गया था। लेकिन फाइनल के पहले जो ग्रुप मुकाबला हुआ था, उसमें भारत ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया था। उस समय फाइनल में पाकिस्तान की तरफ से फकर जमान ने धमाकेदार पारी खेलते हुए शतक बनाया था। खराब फॉर्म से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए इस चैंपियंस ट्रॉफी में फकर जमान बड़ी उम्मीद थे लेकिन सबने देखा कि वह न्यूजीलैंड के साथ मैच में घायल होकर पवेलियन लौट गये। और, वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। पाकिस्तान के पास फिलहाल बाबर आजम और रिजवान के अलावा कोई सीनियर खिलाड़ी नहीं है जिन पर पाकिस्तानी विश्वास करें। पाकिस्तान की बॉलिंग भी प्रभावी साबित नहीं हो रही है। शाहीन अफरीदी की गेंद में पहले की तरह धार नहीं है। नसीम शाह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन अंत में उनकी भी खूब पिटाई हुई थी। इस तरह पाकिस्तान टीम की बैटिंग और बॉलिंग, दोनों मजबूत नहीं दिखाई दे रही है। और यह बात स्वयं पाकिस्तानी भी कह रहे हैं।

भारत पूरी तरह से संतुलित टीम

2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मोहम्मद आमिर ने आरंभ में ही भारत के तीन बल्लेबाजों को आउट कर पाकिस्तान की जीत की कहानी लिखी थी। उन्हीं आमिर ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान टीम भारत के मुकाबल कमजोर है। भारत की ही जीतने की संभावना ज्यादा है। लेकिन अगर भारत गलतियां करता है, जैसा कि उसने बांग्लादेश के खिलाफ कैच छोड़े, स्टम्प करने से चूका है तो फिर पाकिस्तान के जीतने की संभावना बढ़ जाएगी। वहीं पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद हाफिज भी कहते हैं कि ऑन-पेपर भारत की टीम पाकिस्तान से काफी मजबूत है। वह एक संतुलित टीम है। कोहली को छोड़ कर सभी बल्लेबाज फॉर्म में हैं। बालिंग भी अच्छी हो रही है। मोहम्मद शमी अपनी पुरानी रंगत में लौट आये हैं, इसलिए भारत रविवार का मैच जीतने की काबिलियत रखता है।

बल्लेबाजी और गेंदबाजी में मजबूत है भारत

पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी भी भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में एक फेवरिट टीम मानते हैं। वह कहते हैं कि भारतीय टीम बल्लेबाजी व गेंदबाजी में हर तरह से संतुलित टीम है। तेज गेंदबाज भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। भारतीय टीम पूरी तैयारी के साथ आयी है। लेकिन वहीं पाकिस्तान के साथ समस्या है। टीम के चुनाव पर भी सवाल उठा है। स्पिनर को तवोज्जो नहीं दिया गया है। अफरीदी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहते हैं कि वह जबरदस्त किस्म के कप्तान हैं। फ्रंट से टीम को लीड करते हैं। वहीं गिल ऐसे बल्लेबाज हैं जो टीम की जीत तक पहुंचाते हैं। हम यही बाबर आजम से आशा करते हैं।

आम पाकिस्तानी को पाकिस्तानी टीम पर भरोसा नहीं

हालांकि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर थोड़ी बहुत पाकिस्तान की जीत की आशा करते भी हैं, लेकिन पाकिस्तान के अधिकतर आम क्रिकेट प्रशंसक मौजूदा पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जीत की कोई आशा नहीं करते हैं। उनका कहना है कि भारतीय टीम पाकिस्तानी टीम  से कहीं अधिक मौजूद है। उनका यह भी कहा है कि पाकिस्तान के कई क्रिकेटर टीम में रहने लायक नहीं हैं लेकिन उन्हें सिफारिश पर टीम में चुना गया है। पत्रकारों से और यूट्यूबरों से बात करते हुए पाकिस्तानी लोगों का कहना है कि भारत सब तरह से मजबूत टीम है और रविवार को वह ही जीतने जा रही है। (फोटो-एक्स)

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here