अपने पहले ही एकदिवसीय मैच में हर्षित राणा ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए एक सुनहरे सपने की शुरुआत की। इंग्लैंड के साथ नागपुर में खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मैच में हर्षित ने तीन अंग्रेज खिलाड़ियों को पवेलियन लौटाया। हर्षित ने टीम में रखने के कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के फैसले को पूरी तरह से सही साबित किया है।
बृहस्पतिवार को पहले एकदिवसीय मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट और फिल सॉल्ट ने आक्रामक बल्लेबाजी की शुरुआत की। हर्षित राणा के तीसरे ओवर में फिल सॉल्ट ने 26 रन कूट लिये। लेकिन बिना घबराये हर्षित ने बालिंग अच्छी की और एक के एक तीन विकेट चटका कर इंग्लैंड को अधिक स्कोर बनाने से रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इंग्लैंड की बल्लेबाजी खत्म होने के बाद जब कमेंटेटरों ने हर्षित राणा से एकदिवसीय मैच की शुरुआत के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हां, यह ड्रीम शुरुआत है लेकिन मैंने इसके लिए काफी मेहनत की है।
हर्षित ने कहा कि हालांकि यह उनका पहला मैच था लेकिन उन्होंने अपना मनोबल ऊंचा रखा था। लेंथ और स्टम्प पर गेंद फेंकी। रोहित भैया ने जो कहा, उसके मुताबिक ही करने की कोशिश की। हर्षित ने कहा कि विकेट हमारे लिए मुफीद था। अच्छा बाउंस मिल रहा था।
गौरतलब है कि हर्षित की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से हुई थी। उन्होंने अपने पहले टेस्ट में तीन विकेट लिये थे। ( फोटो-X)