भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली एक दुर्घटना के शिकार होने से बाल-बाल बच गये। उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आयी है। उनकी कार के चालक द्वारा सावधानी बरतने जाने के कारण दुर्घटना को टाला जा सका।
सौरव गांगुली कोलकाता से बर्दवान एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। वह जिस कार में थे उसके पीछे-पीछे और दो कारें भी उनके साथ थीं। उनका काफिला जब हुगली जिले के दादपुर इलाके में पहुंची तो दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर उनकी गाड़ी के आगे चल रहे एक ट्रक ने अचानक से ब्रेक लगा दिया। इससे सौरव के कार चालक को भी आपात ब्रेक लगाना पड़ा। ऐसा ही उनके काफिले में चल रही पीछे की दो कारों को भी करना पड़ा। लेकिन वे दोनों कारें आपस में टकरा गयीं। हालांकि यह टक्कर ज्यादा जोर की नहीं हुई जिससे उन कारों में बैठे लोगों में से किसी को चोट नहीं आयी। अलबत्ता यह जरूर हुआ कि कारों को हल्का नुकसान पहुंचा।
घटना की खबर पाकर दादपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और सौरव गांगुली का हालचाल पूछा और मदद की बात की। लेकिन सौरव को कुछ भी नहीं हुआ था। वह वहां से बर्दवान विश्वविद्यालय के लिए निकल गये जहां उन्होंने छात्रों के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।