दो दिन पहले इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, लेकिन टीम के चयन को लेकर लगातार सवाल उठाये जा रहे हैं। सबसे अधिक अब तक टेस्ट और एकदिवसीय टीमों के हिस्सा रहे मोहम्मद सिराज को नहीं चुने जाने पर सवाल उठ रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल करने की मांग की है। उन्होंने यह भी बताया है कि किसे हटाकर सिराज को टीम में शामिल किया जाना चाहिए।
रवींद्र जडेजा को ड्रॉप कर सिराज को लाएं
अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि मेरे ख्याल से मोहम्मद सिराज को टीम का हिस्सा होना चाहिए और मैं यह भी बता सकता हूं कि किसके स्थान पर उन्हें शामिल किया जाना चाहिए। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम में दो लेफ्ट ऑर्म स्पिनर और एक ऑफ स्पिनर हैं। इन तीनों में एक को टीम से हटा देना चाहिए। अगर आप चाहे तो रवींद्र जडेजा को हटा कर सिराज को टीम में शामिल कर सकते हैं।
सिराज एक बहुमूल्य खिलाड़ी
आकाश चोपड़ा वैसे ही मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल करने के लिए तर्क नहीं दे रहे हैं, बल्कि वह सटीक कारण भी बता रहे हैं। वह आगे कहते हैं कि सिराज को टीम में इसलिए शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि वह एक बहुमूल्य खिलाड़ी हैं। उनका उपयोग टीम में ज्यादा है। वह टीम के लिए ज्यादा योगदान दे सकते हैं। जबकि मैं जडेजा को खेलते हुए कम देख रहा हूं। ईमानदारी से कहा जाए तो चैंपियंस ट्रॉफी में जडेजा के खेलने पर पूरा संदेह है। ऐसे में जब जडेजा नहीं खेलेंगे तो उनकी जगह पर टीम में ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया जाए जिसके खेलने की ज्यादा संभावना है।
जडेजा के खेलने की संभावना नहीं
आकाश चोपड़ा अपनी चर्चा में कहते हैं कि दुबई का माहौल अलग होगा। वहां सिराज के चलने की संभावना है। वह यह भी कहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में सिराज के प्रदर्शन अच्छा रहा था जबकि जडेजा वहां नहीं चले थे। चोपड़ा कहते हैं कि भारत ने कुल चार स्पिनर रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को लिया है। जबकि पेसर तीन ही हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप के साथ सिराज का टीम में होना बनता है। गौरतलब है कि जिस दिन टीम की घोषणा हुई थी, उस दिन भी आकाश चोपड़ा ने मोहम्मद सिराज को टीम में नहीं रखने पर सवाल उठाया था। उन्होंने एक्स पर एक चार्ट पोस्ट कर बताया कि एक जनवरी 2022 के बाद से दुनिया के तीन सबसे सफल बॉलरों में भारत की तरफ से सिराज ही शामिल हैं।