हिंदी सिनेमा के सुपर स्टार अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स इन दिनों जब थियटरों में चल रही तो इस फिल्म की अभिनेत्री सारा अली खान ने झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर का दर्शन किया है। इस संबध में अभिनेत्री ने चार फोटो और एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
सारा अली खान ने नये साल की शुरुआत में आंध्र प्रदेश स्थित मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग मंदिर में जाकर पूजा-पाठ से किया था। अब वह एक महत्वपूर्ण ज्योतिर्लिंग बैद्यनाथधाम पहुंची। उनके साथ उनकी दोस्त सारा वैश्वा थीं। सारा ने सफेद रंग का सलवार पहना हुआ है जबकि उनकी मित्र सारा वैश्वा ने साड़ी पहनी है। सारा के ललाट पर लाल रंग का टीका लगा है। उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है- जय बाबा बैद्यनाथ।
एक फोटो में उनके आस-पास पुलिस वाले दिखाई दे रहे हैं जबकि दूसरी फोटो में वह मंदिर की दीवार से लग कर अपनी दोस्त के साथ हैं। तीसरी फोटो में वे दोनों मंदिर प्रांगण में हैं। चौथी फोटो सारा का शरीर पीछे से दिख रहा है। वह एक जगह खड़ी होकर मंदिर को निहार रही हैं।
गौरतलब है कि अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खाना अपनी हिंदू पहचान को लेकर सजग रहती हैं। वह अतीत में केदारनाथ धाम समेत कई मंदिरों में जाती रही हैं। वह योगा भी करती हैं। वह अपने घर में गणेश पूजा बड़ी धूमधाम से भी करती हैं। उनकी पहली फिल्म केदारनाथ है। ( फोटोः इंस्टाग्राम)