अभिनेता हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा हुसैन की फिल्म सनम तेरी कसम ने बाॉक्स ऑफिस पर दूसरी बार रिलीज होकर एक नया इतिहास बना दिया है। फिल्म ने पिछले चार दिनों में 18 करोड़ से अधिक की कमाई की है। यहां तक उसने नई फिल्मों आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर अभिनीत फिल्म लवयापा और फिल्म बादशाह राजकुमार से भी अधिक कमाई कर ली है।
सनम तेरी कसम सात फरवरी को री-रिलीज हुई थी। वेबसाइट सेकनिल्क के मुताबिक सनम तेरी कसम ने शनिवार-रविवार को 15.50 करोड़ की कमाई की। शुक्रवार को मिलाकर यह कमाई 18.50 करोड़ है। सोमवार तक यह कमाई 22.09 करोड़ हो गयी है। फिल्म जब 2016 में रिलीज हुई थी तो उस समय बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से धराशाही हो गई थी। लेकिन उस समय फिल्म ने जितनी कमाई की थी, उससे दोगुनी कमाई इन चार दिनों में कर ली है। अभी वेलेंटाइन डे आने वाला है, इसे देखते हुए फिल्म के निर्माताओं को सनम तेरी कसम से और कमाई की उम्मीद है। सोमवार से स्क्रीन की संख्या बढ़ा दी गई है।
फिल्म क्रिटिक और बॉक्स ऑफिस पर नजर रखने वाले तरण आदर्श ने सनम तेरी कसम की हैरतअंगेज प्रदर्शन पर कहा कि 2016 में फिल्म रिलीज हुई थी तो उसे अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था। लेकिन नौ वर्ष बाद अपने री-रिलीज पर फिल्म ने कमाल कर दिया है और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया है। यह बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए आंखें खोले वाली है। दरअसल सनम तेरी कसम बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गयी है जिसने अपने रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस पर कमाई से भी दोगुना कमाई री-रिलीज पर की है।
एक इंटरव्यू में सनम तेरी कसम के अभिनेता हर्षवर्धन राणे से जब री-रिलीज पर मिल रही लोगों की प्रतिक्रिया पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बहुत ही आनंददायक अनुभूति है। फिल्म में मेरे जो डॉयलाग हैं, उसे बार-बार बोलने की इच्छा होती है। ( Photo-X)