Friday, March 14, 2025

सच्ची घटना पर बनी जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ के टीजर में डॉ एस जयशंकर ने चौंकाया

हिंदी फिल्म के टीजर में भारत के चर्चित विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर। जी, हां। यह सच है। अभिनेता जॉन अब्राहम की नई फिल्म ‘द डिल्पोमैट’ का टीजर आज जब जारी किया गया तो लोग उसमें डॉ जयशंकर को देखकर हैरत में पड़ गये। जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ एक सच्ची घटना पर आधारित है।

जॉन अपनी फिल्मों की पटकथा के लिए ख्यात हैं। मद्रास कैफे, वेदा, सत्यमेव जयते, परमाणु आदि फिल्मों के नायक जॉन अब्राहम की अगली फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ आगामी 7 मार्च को थियटरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का टीजर आज जारी किया जिसने सबको चौंका दिया। टीजर की शुरुआत विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर की तस्वीर और उनकी एक उक्ति से शुरू होती है। वह कहते हैं, ‘दुनिया के सबसे बड़े डिप्लोमैट कौन थे, सबसे बड़े डिप्लोमैट श्रीकृष्ण थे…एक हनुमान जी थी।’ डॉ जयशंकर की इस उक्ति के बाद जॉन अब्राहम दिखाई देते हैं विदेश मंत्रालय में। तेज रफ्तार से चलते हुए।


‘द डिप्लोमैट’ पाकिस्तान से एक भारतीय महिला उसमा को वापस हिंदुस्तान लाने की जद्दोजहद भरी सच्ची कहानी पर आधारित है। फिल्म में जॉन ने भारतीय राजनयिक जेपी सिंह की भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देश शिवम नायर ने किया है जबकि फिल्म की पटकथा लिखी है रितेश शाह ने। फिल्म के निर्माताओं में टी सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, जॉन अब्राहम आदि हैं। ( Photo-x )

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here