Friday, March 14, 2025

गिल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सेंचुरी बनाकर कौन सा रिकॉर्ड अपने नाम किया?

अहमदाबाद में आज खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मैच में न तो कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से बड़े रन आये और न ही विराट कोहली के बल्ले से सेंचुरी आयी। इस बार सेंचुरी आयी तो उपकप्तान शुभमन गिल के बल्ले से। इसके साथ ही अपनी आईपीएल टीम के होम ग्राउंड में गिल ने अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट दूसरे ओवर में ही गंवा दिया जब जो कप्तान रोहित शर्मा मार्क वुड की स्विंग होकर बाहर निकली गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। लेकिन उसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने संभल कर खेलना शुरू किया और टीम के लिए रनों का आंकड़ा आगे बढ़ाते रहे। शुभमन गिल ने पिछले दोनों मैचों में हाफ सेंचुरी बनायी थी। लेकिन आज वह हाफ सेंचुरी को सेंचुरी में बदलने में कामयाब रहे। उन्होंने 95 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया। इस दौरान उन्होंने कई खूबसूरत शॉट लगाये। गिल की अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह पांचवीं सेंचुरी हैं। उन्होंने एक टेस्ट शतक और आईपीएल में तीन शतक भी लगाये हैं। आज का शतक लेकर कुल पांच शतक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गिल लगा चुके हैं।

एक स्टेडियम में तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी

अपने पांच शतकों के साथ भारतीय ओपनर और उपकप्तान शुभमन गिल उन चार बल्लेबाजों के साथ आ खड़े हुए हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 में एक स्टेडियम में शतक बनाये हैं। उनके पहले दक्षिण अफ्रीका के फाफ-डू-प्लेसिस, डेविड वॉर्नर, बाबार आजम और क्विंटन डिकॉक ऐसे बल्लेबाज हैं जो गिल की तरह ही तीनों फॉर्मेट में एक ही स्टेडियम में शतक लगाये हैं। गिल के पहले किसी भारतीय बल्लेबाज ने यह कारनामा नहीं किया था।

सबसे तेज 2500 रन का रिकॉर्ड

गिल ने आज एक और रिकॉर्ड बनाया है। वह एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। उनके पहले यह रिकॉर्ड लंबे समय तक दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम था। लेकिन आज गिल ने मात्र 50 मैचों में 2500 रन बनाने का रिकॉर्ड बना दिया है। गिल ने अमला से तीन मैच कम खेल कर यह कारनामा किया है। (फोटो-X )

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here