बॉलीवुड के अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा चाहते हैं कि पूरे देश में मांसाहार बंद हो जाए और केवल लोग शाकाहारी भोजन करें। अभी हाल में उत्तरखंड में लागू हुए समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को पूरे देश में लागू करने के पक्ष में भी हैं शत्रुघ्न सिन्हा। हालांकि वह कहते हैं कि यह फैसला केवल केंद्र सरकार न ले, बल्कि इसके लिए देश की सभी पार्टियों से राय-मशविरा लिया जाए। लेकिन गोमांस पर निरपेक्ष दलील देने वाली उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस उनके विचारों को तरजीह देगी, यह देखने की बात है।
गोमांस पूरी तरह से देश में बंद हो
शत्रुघ्न सिन्हा पहले बीजेपी के टिकट पर पटना साहिब से सांसद थे, लेकिन अब वह पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सांसद हैं। उन्होंने मंगलवार को समाचार एजेंसी एनआईए के साथ बातचीत में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की काफी प्रशंसा की और कहा कि केवल गोमांस ही नहीं, बल्कि देश में सभी मांसाहार को बंद करना चाहिए। सरकार ने बहुत से जगहों में गोमांस को बंद किया है, लेकिन बहुत सी जगहों में इसकी धड़ल्ले बिक्री हो रही है और इसके खाने पर भी कोई कानूनी बाधा नहीं है। देश के उत्तर-पूर्व राज्यों में लोग खुलेआम गोमांस का सेवन करते हैं। लेकिन उत्तर भारत में ऐसा नहीं हो सकता। शत्रुघ्न सिन्हा चाहते हैं कि उत्तर पूर्व राज्यों में गोमांस बंद हो। उनका स्पष्ट कहना है को जो कानून उत्तर भारतीयों पर लागू है, वही कानून उत्तर-पूर्वी राज्यों के लोगों पर भी लागू हो। क्योंकि पूरा देश एक है। इसलिए नियम सब जगह समान होना चाहिए। हालांकि वह यह मानते हैं कि सब जगह यूसीसी लागू करने में कुछ पेचदगियां हैं। अलबत्ता वह चाहते हैं कि यूसीसी के मुद्दे पर केंद्र सरकार सभी राजनीतिक पार्टियों से राय ले और तब इसे पूरी तरह से लागू करे।
यूसीसी की पेचदगियों को दूर किया जाए
तृणमूल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा कहते हैं कि पूरे देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू किया जाना चाहिए। देश इस कानून को जरूर मानेगा। लेकिन इस कानून को लागू करने से पहले सभी सुक्षम विसंगतियों पर ध्यान देना चाहिए। केवल वोट को ध्यान में रख कर यूसीसी को बनाना और उसे लागू करने का फैसला करना गलत है। गौरतलब है कि 27 जनवरी से बीजेपी शासित उत्तराखंड में यूसीसी लागू कर दिया गया है। अब बीजेपी के एक प्रमुख गढ़ गुजरात राज्य भी उत्तराखंड के रास्ते पर चलने के लिए तैयार है। आने वाले दिनों में दूसरे राज्य भी यूसीसी लागू करने की तैयारी कर सकते हैं।
शत्रुघ्न सिन्हा की पार्टी तृणमूल यूसीसी के खिलाफ
तृणमूल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भले यूसीसी के पक्ष में हैं लेकिन उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस द्वारा शासित पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार यूसीसी को लागू करने के पक्ष में नहीं है। खासकर खाने-पीने के मामले में तो सरकार बिल्कुल भी दखल नहीं देना चाहती है। ममता बनर्जी कई मौकों पर कह चुकी हैं कि कौन क्या खायेगा, यह उसका निजी मामला है। पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले कोलकाता में ईद के माैके पर लोगों को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने केंद्र पर जबरदस्त हमला किया था और कहा था कि हम कभी बंगाल में यूसीसी को लागू नहीं होने देंगे। चुनाव के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी को मछली बनाकर खिलाने तक की पेशकश कर दी थी। ( Photo: X )