क्या विराट कोहली भारत में क्रिकेट के भगवान समझे गये सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक एकदिवसीय रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे? यह सवाल चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली के शानदार शतक बनाये जाने के बाद और प्रमुखता से पूछा जा रहा है। हालांकि पहले भी यह सवाल उठता रहा है। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग ने कहा है कि जिस तरह से कोहली अभी खेल रहे हैं, अगर ऐसा ही खेलते रहे तो मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि वह एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के तेंदुलकर का रिकॉर्ड न तोड़े।
तेंदुलकर से शतक के मामले में आगे
रविवार को विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 14 हजार रन पूरे कर लिये। उनसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के 18426 और श्रीलंका के कुमार संगकारा के 14,234 रन हैं। कोहली के अभी कुल रन 14085 हैं। कोहली भले तेंदुलकर और संगकारा से रनों के मामले में पीछे हैं लेकिन वह शतकों के मामले में उनसे आगे हैं। तेंदुलकर ने एकदिवसीय मैचों में कुल 49 शतक लगाये हैं जबकि कोहली ने 51 शतक बना डाले हैं। कोहली की फिटनेस और उनकी खेल के प्रति प्रतिबद्धता और रनों की भूख को देखते हुए ही यह कहा जा रहा है कि वह एक दिन सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। अब रिकी पॉन्टिंग भी ऐसा मानने लगे हैं।
विराट कोहली जैसा दूसरा बल्लेबाज नहीं
रिकी पॉन्टिंग का तो यहां तक कहना है कि उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में विराट कोहली जैसा बल्लेबाज नहीं देखा है। आईसीसी के एक कार्यक्रम में पॉन्टिंग कहते हैं, ‘सचिन को आप देखते थे कि वह कितने अच्छे थे, खेल में लंबे समय तक टीके रहने के मामले में भी। लेकिन आप विराट कोहली जैसे खिलाड़ी पर ध्यान देने से बच नहीं सकते हैं, जबकि उनके अंदर अब भी रनों की भूख है। इसलिए अगर वह तेंदुलकर से आगे निकल जाएं तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।’ पॉन्टिंग आगे कहते हैं, ‘मैंने 50 ओवर के क्रिकेट में विराट कोहली जैसा और कोई बल्लेबाज नहीं देखा है। उन्होंने अब मुझसे अधिक रन (13704) बना लिये हैं और उनके आगे बस सिर्फ दो खिलाड़ी ही हैं। मैं आश्वस्त हूं कि कोहली खुद को ऐसा बनायेंगे कि उन्हें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में याद किया जाएगा।’
कोहली की फिटनेस का जवाब नहीं
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक रिकी पॉन्टिंग भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फिटनेस के कायल भी हैं। वह कहते हैं, ‘कोहली शारीरिक रूप से उतने ही फीट हैं जितने कि पहले थे। वह क्रिकेट के खेल के साथ-साथ फीट रहने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। आप यह सोचते हैं तो यह अद्भूत लगता है। लेकिन यह सच्चाई है। लंबे समय से विराट एक अच्छे क्रिकेटर हैं। कोहली अब तेंदुलकर से 4000 रन ही पीछे हैं।’
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का अगला मैच रविवार को न्यूजीलैंड के साथ है जिसमें कड़े मुकाबले होने की संभावाना हैं। उस मैच के साथ ही सेमीफाइनल में भी कोहली के बल्ले से रन आने की उम्मीद की जा रही है। (फोटो-X)