
कटक में होने वाले इंग्लैंड के साथ दूसरे एकदिवसीय मैच के लिए भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पूरी तरह से फीट हो गये हैं। यानी कोहली का कटक में खेलना तय है। दायें घुटने में चोट की वजह से कोहली नागपुर में खेले गये पहले एकदिवसीय मैच में नहीं खेल पाये थे।
भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने मैच से एक दिन पहले शनिवार को बताया कि कोहली के घुटने में खिचांव था लेकिन अब वह फीट हैं और कटक में इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलेंगे। सालों बाद फीटनेस की वजह से कोहली किसी मैच से बाहर हुए थे। नागपुर मैच से एक दिन पहले वह प्रेक्टिस करते हुए दिखाई दिये थे। हालांकि उनके घुटने में रिबन बना था। मैच के दिन पता चला कि कोहली नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह श्रेयस अय्यर को खेलाया गया था जिन्होंने अर्ध शतक लगाकर भारत की जीत का रास्ता बनाया था।
बहरहाल कोहली का फीट होना भारत के लिए बड़ी राहत की बात है क्योंकि कुछ दिनों बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने जा रही है जिसे जीतने के लिए भारत कोशिश करेगा। हालांकि विराट फार्म में नहीं हैं लेकिन उनसे बड़े स्कोर की आशा है। विराट कोहली ने अब तक कटक में चार मैच खेले हैं। इनमें केवल एक मैच में उनका अर्धशतक है। बाकी मैचोंं में मामूली स्कोर है। कटक में कोहली निश्चित रूप से अपना फार्म वापस पाने की कोशिश करेंगे। कटक के दर्शक भी कोहली को रन बनाते हुए देखना चाहते हैं। जब कोहली एक दिन पहले कटक पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए भुवनेश्वर एयरपोर्ट और कटक के होटल के बाहर भारी भीड़ जुटी थी।( फोटो-X )