बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्राफ अपने एक विज्ञापन के लिए मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल पान मसाला विमल के प्रचार के लिए इन तीनों सुपर स्टार को एक विज्ञापन में देखा जाता है। लेकिन इस विज्ञापन में गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए उपभोक्ता अदालत में शिकायत की गई और इस शिकायत के आधार इनके खिलाफ नोटिस भी जारी हो चुकी है।
जैसा कि आप जानते हैं कि सालों से अजय देवगन विमल पान मसाला का प्रचार करते रहे हैं। उनके साथ इस उत्पाद के प्रचार के लिए अक्षय कुमार भी विज्ञापन में आ चुके हैं। लेकिन अभी जो विज्ञापन टीवी और सोशल मीडिया पर दिखाया जाता है, फिर अखबारों में भी छपता है, उसमें अजय देवगन के साथ शाहरुख खान और टाइगर श्राफ भी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस विज्ञापन को लेकर अब जयपुर के जिला उपभोक्ता फोरम में शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता हैं जयपुर के निवासी योगेंद्र सिंह बढ़ियाल। उनकी शिकायत के आधार पर उपभोक्ता फोरम के चेयरपर्सन ज्ञारसीलाल मीणा और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन, टारइगर श्राप और विमल पान मसाला बनाने वाली कंपनी जेबी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन को नोटिस जारी कर आगामी 19 मार्च को हाजिर होने को कहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक योगेंद्र सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि विमल के विज्ञापन में अभिनेता गलत जानकारी दे रहे हैं। जो कह रहे हैं, ‘दाने-दाने में है केशर का दम।’ यह बिल्कुल असंभव है कि गुटखा के हर दाने पर केशर हो। योगेंद्र के मुताबिक केशर चार लाख रुपये किलो बिकता है। जबकि तंबाकू वाला पान मसाला का पाउच पांच रुपये में। ऐसे में आप केशर मिलाने की बात तो छोड़िये, उसका सुगंध भी नहीं मिलाया जा सकता।
बहरहाल जयपुर उपभोक्ता फोरम के नोटिस पर आगामी 19 मार्च को बॉलीवुड के तीनों अभिनेता हाजिरी लगाते हैं कि नहीं, यह तो समय ही बतायेगा, लेकिन इतना तय है कि विमल के विज्ञापन पर अब और ज्यादा सवाल उठेगा। हालांकि पहले भी अभिनेताओं की तंबाकू उत्पादों का प्रचार करने के लिए आलोचना की जाती रही है।