Tuesday, April 29, 2025

लॉस एंजिलिस की आग पहुंची हॉलीवुड तक, पेरिस हिल्टन-मैंडी मूरे के घर भी स्वाहा

अमेरिका के सबसे अमीर राज्यों में शुमार कैलिफोर्निया प्रांत के लॉस एंजिलिस में लगी भयानक आग ने इस बार दुनियाभर में अपनी फिल्मों के प्रसिद्ध हॉलीवुड को ग्रास बना लिया है। लॉस एंजिलिस में मंगलवार की रात से फैली दावानल में हॉलीवुड के नामचीन अभिनेता-अभिनेत्रियों के आशियाने भी जलकर खाक हो गये हैं।

पेरिस हिल्टन का घर जलकर हुआ खाक

लॉस एंजिलिस के हॉलीवुड हिल्स क्षेत्र में आने वाला पैसेफिक पैलिसेड्स इलाका भी आग की चपेट में आया है। पैलिसेड्स को एक अभिजात इलाका माना जाता है जहां पेरिस हिल्टन, मैंडी मूर, एंथनी हपकिंस, कैरी वैलवेस जैसे नाम अभिनेता-अभिनेत्री और फिल्मी हस्तियां रहती हैं। इन लोगों ने सोशल मीडिया में भयानक आग का फोटो शेयर कर अपने दर्द को बयां किया है। पेरिस हिल्टन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक पोस्ट कर लिखा है कि उनका घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। न्यूज चैनलों से उनको आग की जानकारी मिली है। उन्होंने इस भयावह आगजनी को एक दुस्वप्न बताते हुए कहा कि भगवान करे किसी और को यह दिन न देखना पड़े। हिल्टन ने लिखा है कि उनके घर के साथ ही उनके मूल्यवान सामान जल कर भस्म हो गये हैं। हालांकि उन्होंने यह बताया है कि उनके परिवार के लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इधर फिल्म अभिनेता कैरी वैलनेस ने भी दुखद समाचार शेयर किया है कि उनका घर भी आग में स्वाहा हो गया है। किसी तरह परिवार के लोग बच गये हैं।

कुछ और हॉलीवुड हस्तियों के घर स्वाहा

हॉलीवुड की एक नामचीन हस्ती जेमी ली कार्टस ने भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक पोस्ट के जरिये कहा है कि उनका परिवार तो तेजी से फैलती आग से बचने में कामयाब रहा, लेकिन घर जलकर खाक हो गया है। उनके द्वारा जारी किये गये वीडियो में दिख रहा है कि कैसे उनका घर अग्नि में भस्मीभूत हो रहा है। उधर अभिनेत्री मैंडी मूरे का घर भी जल गया है। हालांकि घर तक आग पहुंचने से पहले ही वह परिवार समेत वहां से निकलने में कामयाब रहीं।

लॉस एंजिलिस की आग को राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक आपदा घोषित कर दिया है। बड़े पैमाने पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। अभी तक 1,30,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है या पहुंचाया जा रहा है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here