Friday, March 14, 2025

लगातार आंखें तरेर रहे बांग्लादेश के लिए भारत ने बजट में कितने रुपये रखे

बांग्लादेश की नई सरकार भारत से दुश्मन जैसा व्यवहर करने पर जब तुली है तो भारत ने भी जता दिया है कि वह अब पहले की तरह उस पर मेहरबान नहीं होगा। भारत ने बांग्लादेश को अधिक आर्थिक सहायता देने से इनकार कर दिया है जैसा शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किये गये बजट में दिखा है। भारत ने बांग्लादेश को प्रति वर्ष दी जाने वाली आर्थिक सहायता में बढ़ोतरी नहीं की है, जबकि दूसरे कुछ पड़ोसी देशों में यह वृद्धि की गई है।

मालदीव के जरिये बांग्लादेश को संदेश

अभी दो दिन पहले बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश नामक सुरक्षा बल के प्रमुख ने भारत को धमकी देते हुए कहा था कि अब बांग्लादेश उसके साथ कड़ाई से पेश आयेगा। इस पर भारत की तरफ से कोई आधिकारिक बयान तो नहीं दिया गया लेकिन भारत ने इशारों इशारों में बांग्लादेश को बता दिया कि वह उसके साथ कोई रियात नहीं करेगा और न ही अतिरिक्त सुविधा देगा। एक तरह से भारत ने मालदीव को आर्थिक सहायता बढ़ा कर बांग्लादेश को संकेत दे दिया कि अगर आप दोस्ती का हाथ बढ़ायेंगे तो आपको कुछ सुविधा दी जाएगी। मालदीव के राष्ट्रपति पहले के अपने रुख में बदलाव करते हुए अब भारत के साथ अच्छी तरह से पेश आ रहे हैं। वह भारत का दौरा कर पीएम नरेंद्र मोदी से मदद भी मांग चुके हैं। शनिवार को पेश हुए बजट में भारत ने मालदीव को दी जाने वाली सहायता में 28 प्रतिशत की वृद्धि की है। भारत से कुल 600 करोड़ रुपये की सहायता अब मालदीव को मिलेगी। एक साल पहले यह रकम 470 करोड़ रुपये था। लेकिन भारत से बांग्लादेश को मात्र 120 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी, जबकि पिछले साल भी इतनी रकम ही दी गई थी। भारत की तरफ से पड़ोसी देशों को दी जानेवाली सहायता में सबसे कम राशि बांग्लादेश को मिलती है।

सबसे अधिक सहायता राशि भूटान को

भारत की तरफ से सबसे प्रमुख दोस्त देश भूटान को सबसे ज्यादा आर्थिक मदद दी जाती है। इस साल भूटान को 2543.48 करोड़ रुपये की मदद दी जा रही है। पिछले साल यह रकम 2150 करोड़ रुपये थी। नेपाल को 700 करोड़ दिये जा रहे हैं जो पिछले साल के बराबर ही हैं। उसी तरह से श्रीलंका को भी पिछले साल 300 करोड़ रुपये के बराबर ही सहायता राशि दी जा रही है। मॉरीशस को 500 करोड़ रुपये और अफगानिस्तान को 100 करोड़ रुपये की मदद दी जा रही है। जबकि म्यांमार को 350 करोड़ रुपये की मदद दी जाएगी। भारत कुछ अफ्रीकी देशों को भी आर्थिक मदद देता है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here