Saturday, March 15, 2025

रोहित शर्मा ने वानखेड़े में किया प्रेक्टिस, क्या खेलेंगे रणजी ट्रॉफी के मैच?

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा क्या ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद अब रणजी ट्रॉफी खेलकर अपना फॉर्म वापस पाने की कोशिश करेंगे? इस सवाल का जवाब जल्द मिल जाएगा। लेकिन रोहित ने मंगलवार की सुबह मुंबई रणजी टीम के साथ मैदान में प्रैक्टिस किया। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह रणजी मैच खेल सकते हैं।

रहाणे का साथ वानखेड़े में किया प्रेक्टिस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा मंगलवार की सुबह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे और रणजी टीम के खिलाड़ी अजिक्य रहाणे के साथ प्रेक्टिस किया है। रहाणे के अलावा श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर भी प्रेक्टिस करते हुए दिखाई दिये। रोहित के वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचने पर उनके प्रशंसकों को उनकी तस्वीरें लेते हुए देखा गया। इन सब से बेखबर रोहित ने काफी देर तक बल्लेबाजी की। गौरतलब है कि पिछले आठ टेस्ट मैचों में रोहित के बल्ले से रन नहीं आये हैं जिसकी वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। यहां तक कि उन्होंने टीम के लिए स्वयं ही सिडनी टेस्ट न खेलने का फैसला किया था।

अभी तक नहीं दी जानकारी

मुंबई को 23 जनवरी से जम्मू-कश्मीर के साथ एमसीए ग्राउंड में रणजी मैच खेलना है। लेकिन इस मैच में रोहित शर्मा मुंबई टीम के हिस्सा होंगे कि नहीं, यह फिलहाल पक्का नहीं हो पाया है। एमसीए के अधिकारियों ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा है कि रोहित ने उन्हें सूचित नहीं किया है कि वे मैच खेलेंगे कि नहीं। अभी देखते हैं कि वह कब तक मैच के लिए उपलब्ध होने की जानकारी देते हैं।

गंभीर की सभी को घरेलू क्रिकेट खेलने की नसीहत

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच सिडनी टेस्ट के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि अब सभी खिलाड़ियों के लिए घेरलू क्रिकेट खेलना आवश्यक होगा। जो घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेगा, उसे अंतरराष्ट्रीय मैचों में जगह नहीं दी जाएगी। भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी गंभीर की बातों का समर्थन करते हुए कहा था कि खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी के मैच खेलने चाहिए। इससे जो खिलाड़ी फॉर्म में नहीं हैं, उन्हें रणजी मैच खेलकर आत्मविश्वास मिल सकता है।

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here