Tuesday, April 29, 2025

रोहित पर शमा के बयान से फूटा गुस्सा, पूर्व क्रिकेटर से लेकर मंत्री तक ने निकाला गुस्सा

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को मोटा और अब तक का सबसे अक्षम कप्तान बताये जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हालांकि कांग्रेस नेतृत्व द्वारा दबाव बनाये जाने के बाद शमा ने रोहित पर किया अपना ट्वीट हटा लिया है लेकिन यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व खिलाड़ी, बीसीसीआई पदाधिकारी से लेकर राजनीतिक दलों के नेता और सरकार के मंत्री तक अब इस विवाद में कूद पड़े हैं।

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मावंडिया ने कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद के रोहित शर्मा पर दिये बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने रोहित शर्मा का पक्ष लेते हुए कहा कि खिलाड़ी अपने पेशेवर जीवन के संबंध में फैसले लेने में सक्षम हैं। उन्होंने लिखा, ‘कांग्रेस और टीएमसी को खिलाड़ियों के उनके ऊपर छोड़ देना चाहिए क्योंकि वे अपने पेशेवर जीवन को खुद संभालने में सक्षम हैं। इन पार्टियों द्वारा शरीर की संरचना और टीम में जगह को लेकर सवाल करना न सिर्फ बहुत शर्मनाक है, बल्कि एकदम दयनीय है। ऐसे बयान विश्व पटल पर प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और त्याग को कम करता है।’ इससे पहले बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने रोहित पर दिये शमा के बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक जिम्मेवार व्यक्ति द्वारा निंदित बयान दिया गया है। यह नुकसानदायक प्रभाव दे सकता है।

वहीं इधर कांग्रेस नेता और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी रोहित शर्मा को लेकर शमा मोहम्मद के बयान पर अफसोस जताया है। उन्होंने शमा के बयान को पार्टी का बयान न बता कर उनका व्यक्तिगत बयान कहा है। वहीं उन्होंने रोहित शर्मा को महान खिलाड़ी बताते हुए कहा कि रोहित पूरी तरह फीट हैं, देश के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं और देश को अच्छी तरह नेतृत्व दे रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने पूछा कि आखिर ये मोहतरमा कौन हैं जो रोहित पर ऐसे बयान दे रही हैं। इनको क्रिकेट की कितनी जानकारी है। वासन ने मीडिया से भी पूछा कि आखिर आप इन्हें इतना क्यों जगह दे रहे हैं। यह सिर्फ सस्ता ध्यान खिंचने की कोशिश के अलावा और कुछ नहीं है।

गौरतलब है कि रविवार को जब भारत न्यूजीलैंड से मैच जीत रहा था, उसी दौरान कांग्रेस प्रवक्ता डॉ शमा मोहम्मद ने ट्वीट कर कहा, ‘एक खिलाड़ी के लिए रोहित शर्मा मोटे हैं। वजन घटाने की जरूरत है। और, भारत के अब तक के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं।’ एक दूसरे ट्वीट में शमा ने लिखा, ‘रोहित अपने पूर्ववर्ती कप्तानों गांगुली, तेंदुलकर, द्रविड़, धोनी, कोहली, कपिल देव, शास्त्री और बाकी के मुकाबले कहीं नहीं ठहरते। वह एक औसत दर्जे के कप्तान और औसत दर्जे के खिलाड़ी हैं जो सौभाग्य से भारत के कप्तान हैं।’ जब शमा के इन बयानों के लेकर सोशल मीडिया पर गुस्सा उतारा जा रहा था तो वहीं तृणमूल कांग्रेस उनके बचाव में आ गयी। तृणमूल सांसद सौगत राय ने कहा कि शमा ने जो कहा ठीक कहा है। रोहित टीम में रहने लायक नहीं हैं।

एक साल पहले ही भारत को टी20 विश्व कप जीताने वाले कप्तान रोहित शर्मा के खिलाफ कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद के दुर्भावनापूर्ण और अपमानजक बयान के बाद एक्स समेत समस्त सोशल मीडिया और टीवी पर रोहित शर्मा के प्रशंसक अपना विरोध जता रहे हैं और शमा की आलोचना कर रहे हैं। आजतक के खेल संपादक विक्रांत गुप्ता समेत दूसरे पत्रकारों ने शमा के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रोहित के आंकड़े बता कर यह कहा कि वह कितने बड़े और महान खिलाड़ी हैं। विक्रांत ने लिखा, ‘रोहित शर्मा ने 49 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाये हैं। उनके नेतृत्व में भारत ने टी20 विश्व कप जीता है। और, एक और आईसीसी टाइटल चैंपियंस ट्रॉफी जुड़ सकता है। हम सब रोहित को प्यार करते हैं और यह काफी है।’

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here