Tuesday, April 29, 2025

रजनीकांत की सीक्वल फिल्म जेलर 2 का टीजर जारी, एक्शन, एक्शन और एक्शन

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के बाद दक्षिण के एक और सुपरस्टार अपनी फिल्म की सीक्वल लेकर आ रहे हैं। ये हैं तमिल सिनेमा के महानायक रजनीकांत जिनकी जेलर 2 की घोषणा आज मकरसंक्रांति और पोंगल के दिन की गई। आज इस फिल्म का टीजर जारी किया गया जिसमें रजनीकांत धमाकेदार इंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

फिल्म जेलर का ही सीक्वल है जेलर 2

जेलर 2 रजनीकांत की ही फिल्म जेलर का दूसरा भाग है। जेलर अगस्त 2023 में रिलीज हुई थी और उस फिल्म ने भारत में 343 करोड़ की कमाई की थी जबकि विश्व में उसकी कमाई 605 करोड़ थी। बहरहाल जेलर 2 के निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार ने एक्स पर आज जेलर 2 का प्रोमो जारी करते हुए लिखा, ‘मुझे बहुत खुशी हो रही एकमात्र सुपरस्टार रजनी सर के साथ अपनी फिल्म जेलर2 को घोषणा करते हुए।’ इस फिल्म को सन पिक्चर्स निर्मित कर कर रही है।

फिल्म का यूएसपी होगा एक्शन

जेलर 2 में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा जैसा कि टीजर से ही साफ कर दिया गया है। फिल्म के निर्देशक नेल्सन और म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंद्रन एक फिल्म के प्लॉट की चर्चा  करते हुए दिखाई देते हैं, उसी दौरान एक के बाद कई बदमाशों को मारते हुए दिखाया जाता है। कौन मारता है, यह रजनीकांत की इंट्री करते हुए दिखाया जाता है। पुष्पा और पुष्पा 2 की सफलता से दक्षिण के फिल्मकार यह समझ गये हैं कि फिल्म की सफलता और रुपयों की बरसात कराने के लिए एक्शन और सिर्फ एक्शन की जरूरत है।

रिलीज डेट पर अभी खामोशी

जेलर 2 कब रिलीज होगी, अभी इसके संबंध में कुछ कहा नहीं गया है। इस फिल्म में रजनी के साथ कौन है, इस संबंध में भी अभी राज ही रखा गया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि उत्तर भारत में फिल्म की सफलता के लिए बॉलीवुड का कोई सितारा लिया जा सकता है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here