रचना बनर्जी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सांसद हैं, लेकिन सांसद बनने से पहले उनकी पहचान एक अभिनेत्री की रही है। यही रचना बनर्जी ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की व्यवस्था की खुले दिल से प्रशंसा की है। योगी सरकार के किये प्रबंधन की सराहना की है। दरअसल रचना बनर्जी ने सरस्वती पूजा के समय कुंभ में जाकर संगम में गंगा स्नान किया और उस स्नान से जो उन्हें अनुभूति मिली, उसको भी बयान किया है।
सांसद होने के बावजूद नहीं मिली वीआईपी सुविधा
पश्चिम बंगाल के हुगली से सांसद रचना बनर्जी दो फरवरी को प्रयागराज गई थीं। प्रयागराज में संगम में स्नान करने को उन्होंने अपने जीवन की एक बड़ी उपलब्धि बताया। आनंदबाजार को दिये इंटरव्यू में उन्होंने महाकुंभ में पवित्र स्नान, भगदड़ और व्यवस्था के संबंध में बात की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में जाना एक अतुलनीय अनुभूति थी। वहां की व्यवस्था अतुलनीय है। हां, वहां दुर्घटना हुई है, इसे मानना होगा। लेकिन मैं महाकुंभ के आयोजन करने वालों की प्रशंसा करती हूं। इतने विशाल आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था करना एक बड़ी बात है। एक दुर्घटना के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार और अधिक तत्पर और सतर्क हो गई है। रचना ने कहा कि यद्यपि वह सांसद हैं, लेकिन उन्हें कोई वीआईपी सुविधा नहीं मिली। उन्हें संगम तक गाड़ी ले जाने की अनुमित नहीं थी। पैदल ही 12 किलोमीटर चलना पड़ता। इसलिए वह नदी पथ से ही संगम गईं। लेकिन जो लोग पैदल जा रहे थे, उनके लिए व्यापक सुरक्षा की व्यवस्था थी। अगर वीवीआईपी व्यवस्था है तो भी उससे अब आम लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सफलता के साथ महाकुंभ का आयोजन किया है। महाकुंभ सभी लोगों के लिए है।
पूर्वजों को तर्पण करना चिरस्मरणीय अनुभव
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है। गेरुआ वस्त्र पहनी रचना गंगा में स्नान कर रही हैं। हथेलियों में पानी लेकर आचमन कर रही हैं। उनके चेहरे पर स्पष्ट रूप से दिव्य अनुभूति दिख रही है। वह कहती हैं कि त्रिवेणी संगम में अपने पूर्वजों को तर्पण कर पायी, इससे अच्छा और क्या हो सकता है। स्नान करते समय पिता की याद आने से मन और ज्यादा भावुक हो गया। 144 वर्ष के बाद यह महाकुंभ, और यहां पिता के लिए प्रार्थना करना एक चिरस्मरणीय अनुभव बन गया है जो जबतक मैं रहूंगी, तब तक यह मेरे साथ रहेगा।
योगी सरकार की बेहतर व्यवस्था
जब अभिनेत्री और तृणमूल सांसद रचना बनर्जी से पूछ गया कि कई वीडियो वायरल हुए जहां दिख रहा है कि कुंभ मेले में अव्यवस्था है, गंदगी है तो इस पर उन्होंने कहा कि मुझे ऐसी कोई अव्यवस्था नहीं दिखी। और न ही गंदगी दिखाई दी। जो लोग किराया देकर रहने में असमर्थ हैं, उनके लिए सरकार की तरफ से रहने की व्यवस्था की गई। ठंड के इस मौसम में किसी को खुले आसमान के नीचे रहने की मजबूरी नहीं है।
प्रयागराज में महाकुंभ में भागीदार बनने के बाद रचना बनर्जी बनारस भी गईं। फिलहाल बनारस के संबंध में उन्होंने अभी तक कोई फोटो पोस्ट नहीं किया है। ( Photo : Instagram )