Monday, April 28, 2025

मोहम्मद सिराज के इतने करीब दिख रही यह सुंदर लड़की कौन है? क्या कोई खिचड़ी पक रही?

मोहम्मद सिराज भारतीय क्रिकेट टीम के एक होनहार पेस बॉलर हैं। अभी हाल में वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किये जाने पर चर्चा में थे, लेकिन अब वह दूसरी वजह से सबकी नजरों में आ गये हैं। दरअसल उनकी एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वह एक सुंदर युवती के साथ बेहद खुशमिजाज दिख रहे हैं जिसका संबंध बॉलीवुड के एक नामी परिवार से है।

जनाई की पार्टी में सिराज खास मेहमान

तो आखिर सिराज की आंखों में आंखे डाले देख रही यह बाला कौन है? और सिराज के साथ इतने करीब वह कैसे दिख रही है? दरअसल इस युवती का नाम है जनाई भोसले, जो प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले की पोती है। यह मौका था जनाई के जन्मदिन की पार्टी का जो कुछ दिन पहले मुंबई के बड़े होटल में मनायी गई थी। जनाई ने स्वयं अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई फोटो डाले हैं जिनमें वह मोहम्मद सिराज के साथ बेहद प्रसन्न मुद्रा में दिख रही हैं। उनका एक हाथ सिराज के कंधे पर है, जबकि वह सिराज के बिलकुल पास से कुछ कहती हुई दिख रही हैं। इस पार्टी में श्रेयस अय्यर समेत दूसरे क्रिकेटर भी मौजूद थे, लेकिन जनाई ने केवल सिराज के साथ ही ऐसी फोटो पोस्ट की है जिसमें केवल वे दोनों प्रसन्न मुद्रा में दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया की बाढ़

जनाई और सिराज के इस फोटो के वायरल होने के साथ ही उन दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर कई बातें की जा रही हैं। यह भी कहा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, और कई मौकों पर एक साथ देखे भी गये हैं। हालांकि न तो जनाई और ही सिराज ने इस संबंध में कभी कोई बात की है।

जनाई अब फिल्मों में कदम भी रखने जा रही हैं। द प्राइड ऑफ भारत-छत्रपति शिवाजी महाराज फिल्म में वह शिवाजी की पत्नी रानी साई बाई भोसले की भूमिका निभा रही हैं। इस साल ही यह फिल्म सिनेमाघरों में दिखनी वाली है। ( फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here