Tuesday, April 29, 2025

बांग्लादेश क्यों भारत से रिश्ते बिगाड़ कर पाकिस्तान को लगा रहा गलबहियां? पाकियों को वीजा फ्री करने की तैयारी

एक तरफ बांग्लादेश जहां भारत के पश्चिम बंगाल सीमांचल में कंटीले बाड़ लगाने से रोकने का प्रयास कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के साथ दोस्ती की खिचड़ी पका रहा है। बांग्लादेश ने बाड़ लगाने के मुद्दे पर रविवार को ढाका स्थित भारतीय हाई कमिश्नर को तलब किया तो इसे भारत ने अच्छे से नहीं लिया और प्रतिक्रिया स्वरूप भारत ने भी सोमवार को दिल्ली स्थित बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमिश्नर को तलब कर अपना विरोध जताया दिया।

पाकिस्तानियों को वीजा मुक्त करने का फैसला

भारत से तनाव मोलने के बीच बांग्लादेश पाकिस्तान के साथ दोस्ती की नहीं कहानी लिखने लगा है। दरअसल बांग्लादेश ने ढाका स्थित पाकिस्तनी मिशन के प्रमुख को वीजा की जरूरत से मुक्त कर दिया है। पाकिस्तान के अखबार द डॉन की एक खबर के मुताबिक बांग्लादेश व्यापार और आर्थिक रिश्ते को बढ़ाने के लिए वीजा प्रक्रिया को आसान कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान स्थित बांग्लादेश दूतावस के हाई कमिश्नर इकबाल हुसैन ने लाहौर के व्यापारिक संगठन के एक कार्यक्रम में कहा कि बांग्लादेश में वर्तमान सरकार ने वीजा जारी करते समय पाकिस्तानी मिशनों के प्रमुखों के लिए ढाका से मंजूरी की आवश्यकता को हटा दिया है। दोनों देशों के लिए व्यापार को बढ़ावा देना सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

बांग्लादेश ने सीमा पर बाड़ लगाने में दिया बाधा

इधर जब बांग्लादेश पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने की कोशिश में बेचैन दिखा रहा है, वहीं अब तक जिस भारत ने बांग्लादेश को हर मोर्चे पर सहायता की है, उसी के साथ रिश्ते बिगाड़ने की कोशिश में लगा है। सीमा पर तनाव पैदा कर रहा है। एक दिन पहले ही बांग्लादेश ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में सीमा पर बीएसएफ को कंटीले बाड़ लगाने से रोक दिया। यह पहली घटना नहीं थी। बल्कि उसके पहले मालदा जिले में भी बांग्लादेश के बार्डर गार्ड बांग्लादेश ( बीजेबी) ने बीएसएफ को बाड़ लगाने से रोका था। इतना ही नहीं, बल्कि बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने रविवार को ढाका स्थित भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को समन किया था। बांग्लादेश के इस कृत से भारत कतई खुश नहीं है। आज सोमवार को विदेश मंत्रालय ने दिल्ली स्थित बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नुरूल इस्लाम को तलब किया और सीमा पर बीजेबी द्वारा बाधा दिये जाने के मुद्दे पर प्रतिवाद जताया।

भारत से रिश्ते बिगाड़ कर पाकिस्तान को तरजीह

अगस्त में शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में अंतरिम सरकार हैं जिसके प्रमुख है मोहम्मद यूनुस। लेकिन हसीना के जाने के बाद बांग्लादेश में भारत विरोध का माहौल पैदा किया गया। इतना ही नहीं, अल्पसंख्यक हिंदुओं पर भीषण अत्याचार की घटनाएं देखने को मिली हैं। इन सब के बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पाकिस्तान से दोस्ती बढ़ाने में लगी है। अभी तक दो पाकिस्तानी जहाज बांग्लादेश पहुंच गये हैं। वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार फरवरी में बांग्लादेश का दौरान करने वाले हैं। पिछले दिनों डार ने बांग्लादेश को बिछुड़ा हुआ भाई बताया था।

पाकिस्तान परस्त जमात का यूनुस सरकार पर प्रभाव

दरअसल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस वाली अंतरिम सरकार को छात्रों ने बनाया था लेकिन अब उस पर भारत विरोधी पार्टी बीएनपी और जमात-ए-इस्लामी का प्रभाव है। हाल के दिनों में जमात का ज्यादा प्रभाव हो गया है क्योंकि बीएनपी चुनाव जल्द चाहती है जबकि यूनुस एक साल के बाद चुनाव कराने की बात कर रहे हैं। जमात भी यही चाहती है। जमात-ए-इस्लाम वही पार्टी है जिसने 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के आम लोगों के विद्रोह के दौरान भी पाकिस्तानी फौज का समर्थन किया था। जमात बांग्लादेश में इस्लामी शासन चाहती है। जमात के प्रभाव की वजह से ही बांग्लादेश की अंतरिम सरकार न सिर्फ देश में भारत विरोधी भावनाएं पैदा कर रही है बल्कि सीधे भारत से रिश्ते खराब कर पाकिस्तान के करीब जाने की कोशिश की रही है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here