Friday, March 14, 2025

भारत जीता, रोहित शर्मा फिर गेंद से हारे

इंग्लैंड को टी20 सीरीज में हराने के बाद भारत ने एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत भी जीत के साथ की। भारत ने नागपुर में खेले गये पहले एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को चार विकटों से हरा दिया लेकिन इस जीत में जहां टीम के बाकी सदस्य खुश दिखाई दिये, वहीं कप्तान रोहित शर्मा के चेहरे पर स्पष्ट रूप से मायूसी दिखाई दी।

क्या रोहित शर्मा अपने पसंदीदा फॉर्मेट एकदिवसीय मैच से अपने फार्म में लौटेंगे? क्या वह पहले की तरह ही चौके-छक्के लगाते हुए दिखाई देंगे? न कि उनका बुरा दौर जारी रहेगा? ऐसे कई सारे सवाल थे जिनके जवाब के लिए स्टेडियम के अंदर से लेकर बाहर तक क्रिकेट फैन इंतजार कर रहे थे। भारत मैच तो जीता लेकिन रोहित शर्मा लोगों के दिल नहीं जीत पाये। वह सात गेंदों में मात्र दो रन बनाकर आउट हो गये। एक आसान से कैच थमाकर मायूसी के साथ पवेलियन लौट गये। उसके बाद देखा गया है कि वह डगआउट में सबसे पीछे यशस्वी के साथ बैठ हुए। वह अपने आप से निराश दिखाई दे रहे थे।

नागपुर वही जगह है जहां रोहित शर्मा का जन्म हुआ था। स्टेडियम में बहुत सारे रोहित के फैन थे लेकिन उन्हें भी निराशा हाथ लगी। रोहित शर्मा ने अपनी पिछली 16 पारियों में 10.37 की औसत में मात्र 166 रन बनाये हैं। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने तीन टेस्ट खेले थे और पांच पारियों में मात्र 31 रन बनाये थे। रोहित की नाकामी से उनके फैन में मायूसी है। वहीं बहुत से ऐसे लोग हैं जो पहले से ही रोहित को निशाना बन रहे हैं। और आज जब वह मात्र दो रन पर आउट हो गये थे तो एक बार फिर से इन लोगों ने रोहित से रिटायर होने की मांग करने लगे। सोशल मीडिया एक्स पर रोहित शर्मा ट्रेंड कर रहे थे और रोहित को रिटायर करने की मांग संबंधी पोस्ट भरे पड़े थे। बहुत से मीम्स भी ऐसे थे जिनके जरिये रोहित शर्मा का मजाक उड़ाया गया था।

हालांकि जब इंग्लैंड बल्लेबाजी कर रहा था तो उस समय कमेंट्री कर रहे सुरेश रैन ने रोहित शर्मा की कप्तानी की काफी प्रशंसा की। रैना ने कहा कि रोहित शर्मा ने आज गेंदबाजों का सही तरीके से इस्तेमाल किया। सही जगह फील्डिंग लगाई जिसकी वजह से इंग्लैंड ज्यादा रन नहीं बना पाया। भारत जीता तो इसमें निश्चित रूप से कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा ने बड़ी भूमिका निभाई, लेकिन टीम को जिताने में वह अपने बल्ले से कोई योगदान नहीं दे पाये। अब चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले इंग्लैंड के साथ दो और मैच होने हैं, उन मैचों में रोहित क्या करते हैं, फिर से सबकी उन पर नजर रहेगी।

दरअसल रोहित शर्मा रन बना नहीं पाने के कारण काफी दबाव में हैं। बीसीसीआई का भी उन पर दबाव है। बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को स्पष्ट रूप से कह दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आप अपने भविष्य की योजना के संबंध में विचार करें। अगर रोहित चैंपियंस ट्रॉफी में सफल नहीं होते हैं तो यह मान लेना चाहिए कि उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सफर वहीं खत्म हो जाएगा। (Photo-X)

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here