भले भारत ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-3 से हार गया लेकिन इस सीरीज में भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह एक बड़े स्टार के रूप में उभरे। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए दुस्वप्न बने बुमराह ने कुल 32 विकेट लिये और मैन ऑफ से सीरीज रहे।
अपनी कप्तानी में पर्थ टेस्ट जीता
कप्तान रोहित शर्मा के पहले टेस्ट में शामिल नहीं होने से पर्थ में बुमराह ने कप्तानी का जिम्मा संभाला। भारत में न्यूजीलैंड के हाथों बुरी तरह से हारी टीम इंडिया का मनोबल गिरा हुआ था लेकिन बुमराह ने दृढ़ता के साथ टीम को नेतृत्व दिया और स्वयं आठ विकट लेकर ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। गाबा के पिंक बॉल वाले दूसरे टेस्ट में बुमराह ने कुल नौ विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम को बैकफुट पर रखा, हालांकि यह मैच भारत हार गया। एडिलेड में चार विकेट जबकि मेलबॉर्न में भी उन्होंने नौ विकेट चटकाये। सिडनी टेस्ट की पहली पारी में तीन विकेट लिये थे।
कपिल देव-बिशन सिंह वेदी का तोड़ रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया दौरे में बुमराह ने कई रिकॉर्ड भी बनाये। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कपिल देव द्वारा लिये गये सबसे अधिक विकटों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। कपिल देव ने कुल 61 विकेट लिये हैं जबकि बुमराह ने अब तक 64 विकेट चटकाये हैं। उसी तरह बुमराह ने बिशन सिंह वेदी का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वेदी ने 1977-78 की सीरीज में कुल 31 विकेट लिये थे, लेकिन बुमराह ने इस सीरीज में कुल 32 विकेट लिये। वहीं भारत में ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज में हरभजन सिंह ने 32 विकेट लिये थे, जिसकी बराबरी भी बुमराह ने की। अगर वह सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी करते तो निश्चित रूप से कुछ और विकेट उनके नाम होते।