बुम बुम बुमराह…बुम बुम बुमराह। जी हां, अब आईसीसी ने भी यह ताकीद कर दी है कि दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बॉलर भारत के जसप्रीत बुमराह हैं। आईसीसी ने बुमराह को पुरुषों का 2024 का प्रतिष्ठित क्रिकेटर ऑफ दी ईयर घोषित किया है। साथ ही उन्हें सर गैरीफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से नवाजने की घोषणा की है। बुमराह ऐसे पांचवें भारतीय खिलाड़ी और पहले तेज गेंदबाज है, जिन्हें आईसीसी द्वारा क्रिकेटर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया है।
ट्रैविस, रूट और ब्रुक को पछाड़ा
2024 में जसप्रीत बुमराह ने जिस तरह से टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 में प्रदर्शन किया था, उससे पहले से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि उन्हें क्रिकेटर ऑफ दी ईयर घोषित किया जा सकता है। और मंगलवार को यह सच भी साबित हो गया। बुमराह का इस सम्मान के लिए ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड, इंग्लैंड के जो रूट और इंग्लैंड के ही हैरी ब्रुक से मुकाबला था, लेकिन बाजी बुमराह ने मारी। बुमराह से पहले 2004 में राहुल द्रविड़, 2010 सचिन तेंदुलकर, 2016 में आर अश्विन और 2017 व 2018 में विराट कोहली को आईसीसी ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किया था।
2024 में लिये 71 विकेट
2024 बुमराह के लिए खास रहा। उन्होंने टेस्ट में शानदारी गेंदबाजी से 907 प्वाइंट हासिल किये जिसकी वजह से वह आईसीसी टैस्ट रैंकिंग में सबसे ऊपर हैं। 907 टेस्ट प्वाइंट किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा अब तक हासिल सबसे अधिक आईसीसी टेस्ट रैंकिंग प्वाइंट है। ऑस्ट्रेलिया में पिछले दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने कुल 32 विकेट लिये थे जिनमें तीन टेस्ट की पारियों में पांच-पांच विकेट शामिल हैं। सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में वह चोट की वजह से गेंद नहीं कर पाये थे, नहीं तो उनके विकटों की संख्या और अधिक होती और यह भी होता कि भारत सिडनी टेस्ट हारने की बजाय जीत भी सकता था। बुमराह टेस्ट में 200 विकेट सबसे तेजी से लेने वाले भारत के तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने केवल 2024 में ही 13 टेस्ट खेलकर 71 विकेट लिये हैं। वह कपिल देव के बाद एक वर्ष में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं।
विश्व कप जिताने में निभाई बड़ी भूमिका
2024 में भारत ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए टी20 विश्वकप जीतने में कामयाब हुए था तो इसलिए कि उसमें बुमराह ने बड़ी भूमिका निभाई थी। पाकिस्तान के खिलाफ कम स्कोर पर भी बुमराह ने कीमती तीन विकेट निकाले थे और भारत की जीत सुनिश्चित की थी। उन्होंने इस विश्व कप में कुल 15 विकेट लिये थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया था।
अवॉर्ड जीतने पर बुमराह ने क्या कहा
भारतीय सनसनी जसप्रीत बुमराह ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीतने पर खुशी प्रकट की है। उन्होंने कहा कि सचमुच में सर गैरी फील्ड सोबर्स पुरस्कार जीतने पर मुझे खुशी है। पिछला साल सचमुच में अविश्वमरणीय रहा, खास कर बारबाडोस में टी20 विश्व कप जीतना। यह हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा। मैं छोटा था तो मैंने अपने कई हीरो को आईसीसी अवॉर्ड जीतते देखा। इसलिए मुझे यह अवॉर्ड जीत कर बहुत फक्र महसूस हो रहा है। ( Photo: X)