Saturday, March 15, 2025

बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन में संदेह, डॉक्टरों ने दी इतने सप्ताह घर में आराम करने की सलाह

भारत के स्टार पेस बॉलर जसप्रीत बुमराह के अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं। बुमराह की पीठ में अब भी सूजन है और उन्हें छह सप्ताह तक घर में आराम करने की हिदायत दी गई है। इस खिलाड़ी के फीटनेस पर सटीक रिपोर्ट नहीं आने के कारण ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हो रहा है।

छह सप्ताह तक विश्राम की हिदायत

ऑस्ट्रेलिया दौरे के अंतिम सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की पीठ में सूजन हुआ था। दूसरी पारी में वह गेंद करने मैदान में बिल्कुल भी नहीं उतरे थे। वहां उनका स्कैन कराया गया था। उनकी पीठ में ठीक उसी जगह सूजन है जहां 2023 में उनका ऑपरेशन हुआ था। भारत लौटने के बाद बीसीसीआई ने उन्हें बेंगुलरू के एनसीए में जाकर चिकित्सों की देखरेख में रिकवरी करने की हिदायत दी थी। लेकिन बुमराह एनसीए नहीं गये थे। वह अपने घर में ही हैं। उन्होंने चिकित्सकों से राय ली है। उन्होंने डॉक्टर रोयान शटनर से अपनी चोट के संबंध में बात की है। न्यूजीलैंड के चिकित्सक डॉ शटनर ने ही उनका ऑपरेशन किया था। उन्होंने स्टार बॉलर को घर में पूर्ण विश्राम करने की सलाह दी है। ज्यादा चलने-फिरने से भी मना किया है।

बिना बुमराह के भारतीय टीम की घोषणा संभव

बुमराह की चोट को लेकर बीसीसीआई में चिंता हैं। मीडिया से बात करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच रामजी श्रीनिवासन ने कहा है कि अगर पूर्ण विश्राम करने को कहा गया है तो निश्चित रूप से स्थिति ठीक नहीं है। सूजन ज्यादा गंभीर न हो, इसलिए ही पूर्ण विश्राम करने को कहा गया है। ऐसे प्रतिभावन क्रिकेटर को बचाने की जरूरत है। बीसीसीआई की बुमराह पर पैनी नजर है। बुमराह एनसीए कब जाते हैं और वहां चिकित्सों की देखरेख में उनकी कैसी रिकवरी होती है, उसके आधार ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनका चयन निर्भर करेगा। लेकिन समस्या है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा 19 जनवरी तक कर देनी है। तब तक बुमराह के ठीक होने की संभावना नहीं है। ऐसे में लग रहा है कि बिना बुमराह के ही 15 सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा कर दी जाएगी।

मोहम्मद शमी फीट होने से भारत को राहत

अगर भारतीय दल के साथ बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं जा पाते हैं तो यह टीम के लिए बड़ी क्षति होगी। बुमराह अकेले ही किसी टीम पर भारी पड़ते हैं। पिछले विश्व कप में दुनिया ने देखा था, और अभी हाल ही संपन्न बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी दिखा कि किस तरह से बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई खेमे में तहलका मचा रखा था। बहरहाल भारत के लिए राहत की बात है कि टीम के दूसरे सबसे महत्वपूर्ण पेसर मोहम्मद शमी फीट हो गये हैं। उनका चयन इंग्लैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी हुआ है। अगर बुमराह नहीं दुबई नहीं जा पाते हैं तो शमी, सिराज और अर्शदीप सिंह की तिकड़ी भारतीय आक्रमण का जिम्मा संभालेगी।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here