Friday, March 14, 2025

बांग्लादेश सीमा पर ऑप्स अलर्ट, गणतंत्र दिवस से पहले बीएसएफ ने अतिरिक्त निगरानी बढ़ाई

बांग्लादेश के साथ रिश्तों में आयी खटास के मद्देनजर इस बार भारत-बांग्लादेश सीमा पर गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा और निगरानी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बीएसएफ ने इस संबंध में बांग्लादेश सीमा पर स्थित सभी भारतीय पोस्टों के लिए ऑप्स अलर्ट यानी ऑपरेशन अलर्ट जारी किया है। इसका मकसद बांग्लादेश से होनी वाली घुसपैठ को रोकना है।

बांग्लादेश से लगी 4096 किमी सीमा पर अतिरिक्त निगरानी

बीएसएफ द्वारा एक विज्ञप्ति जारी की गई जिसमें कहा गया है कि बांग्लादेश में बदले परिदृश्य के मद्देनजर गणतंत्र दिवस पर कुल 4096 किलोमीटर की सीमा पर ऑप्स अलर्ट जारी किया जाता है ताकि सीमा पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाए और सभी आउट पोस्ट को मजबूत किया जाए। ऑप्स अलर्ट के दौरान भारत-बांग्लादेश सीमा पर पेट्रोलिंग बढ़ायी जाए और सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाए। यह ऑप्स अलर्ट 23 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक जारी किया गया है। इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने अतिरिक्त निगरानी करनी शुरू कर दी है। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती भी बीएसएफ की तरफ से हो सकती है। बीएसएफ ने जहां अपने जवानों को सतर्क किया है, वहीं बांग्लादेश सीमा से लगे भारतीय गांवों के लोगों को भी किसी भी उकसावे वाली हरकतों के लिए तैयार रहने को कहा गया। वहीं बीएसएफ के पूर्वी कमान के कमांडर स्पेशल डीजी रवि गांधी ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगे कई भारतीय आउटपोस्ट का निरीक्षण भी किया है और आवश्यक निर्देश दिया है।

बांग्लादेशी फोर्स और हथियारबंद नागरिकों का उत्पात

अभी हाल में बांग्लादेश से लगी सीमा पर कई जगहों पर झड़प की घटनाएं हुई थीं। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बांग्लादेशियों ने भारत सीमा में प्रवेश कर पेड़ों और खेतों में लगी फसलें काट ली थी जिससे तनाव की स्थिति पैदा हुई थी। हथियारबंद बांग्लादेशियों ने बीएसएफ पर हमला किया था जिसमें एक जवान घायल हो गया था। उससे पहले मालदा और दक्षिण दिनाजपुर जिलों में बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजेबी) ने भारतीय सीमा में कंटीले बाड़ लगाने जा रहे बीएसएफ को बाधा दिया था। इससे तनाव की स्थिति पैदा हुई थी। दरअसल बांग्लादेश में नई अंतरिम सरकार में भारत विरोधी नेता बैठे हैं जो रिश्तों में खटास पैदा कर रहे हैं। उन नेताओं के बल पर ही सीमा पर बांग्लादेशी फोर्स और स्थानीय लोग रिश्तों में तनाव पैदा कर रहे हैं। ( फाइल फोटो)

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here