बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीन की देश में हुए जबरदस्त विरोध प्रदर्शन के बाद विदाई के पांच महीने ही हुए हैं कि वहां के केयरटेकर सरकार पाकिस्तान से रिश्ते सुधारन में लग गई है। ऐसा तब हो रहा है जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है और भारत विरोधी माहौल बनाया जा रहा है।
इशाक डार करेंगे बांग्लादेश की यात्रा
पाकिस्तानी विदेशी मंत्री इशाक डार (ishaq-dar ) जल्द ही बांग्लादेश की यात्रा करेंगे। शनिवार को उन्होंने इस्लामाबाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि बांग्लादेश हमारा खोया हुआ भाई है। लेकिन अब रिश्ते सुधारने हैं। मालूम हो कि 2012 के बाद पहली बार होगा कि कोई पाकिस्तानी विदेशमंत्री बांग्लादेश का दौरा करेगा। पिछले दिनों मिस्र की राजधानी काइरो में हुए जी20 समिट में बांग्लादेश के केयरटेकर सरकार प्रमुख मोहम्मद युनूस ने इशाक डार को बांग्लादेश में आने का न्योता दिया था। डार ने कहा कि हम बांग्लादेश के साथ व्यापार और वाणिज्य में सहयोग करेंगे और उम्मीद है जल्द ही रिश्ते सुधर जाएंगे।
शेख हसीना सरकार के पतन के बाद पाक के खिलाफ नरमी
बांग्लादेश हमेशा से पाकिस्तान से मांग करता रहा है कि वह 1971 में हुई क्रांति के दौरान पाकिस्तानी फौजियों द्वारा ढाये गये जुल्म के लिए माफी मांगे। लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। दोनों देशों में इस बात को लेकर तनाव था। 2008 में शेख हसीना के सत्ता में आने के बाद से बांग्लादेश में हमेशा पाकिस्तान से दूरी बनाये रखी है। लेकिन उनकी सरकार के गिरने के बाद अब बांग्लादेश में पाकिस्तान के खिलाफ नरम देखी जा रही है। पिछले दिनों पहली बार दो मालवाहक जहाज बांग्लादेश के पोर्ट पर आये थे। केयरटेकर सरकार में शामिल इस्लामी जमात पार्टी पाकिस्तान परस्त मानी जाती है। उसके नेता ही इन दिनों भारत विरोध प्रदर्शनों में सबसे आगे रहे हैं।