भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक बार फिर से तनाव की स्थिति है। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में लगी भारतीय सीमा में सैकड़ों बांग्लादेशी नागरिक प्रवेश कर गये और भारतीयों पर हमला किया जिसमें एक बीएसएफ जवान समेत कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना को लेकर बीएसएफ और बीजेबी अधिकारियों के बीच बैठक हुई है।
बांग्लादेशी नागरिकों ने भारतीय सीमा में घुसकर काटीं फसलें
पिछले दिनों भारत-बांग्लादेश सीमा पर कम से कम दो ऐसी जगहों पर बांग्लादेश के सीमा सुरक्षा बल बीजेबी ने भारतीय सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ को कांटा तार लगाने में बाधा दी थी। इसके बाद से लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है। बांग्ला न्यूज चैनल टीवी 18 के मुताबिक शनिवार की सुबह फिर से भारतीय सीमा के सुखदेवपुर इलाके में बांग्लादेशी घुस आये और यहां खेतों में लगी फसलों को काट लिया है। इसके साथ ही आम के पांच पेड़ रात के अंधेरें में काट ले गये थे। भारतीय नागरिकों ने जब इसका विरोध किया तो बीजेबी के समर्थन से उनपर पर हमला किया। इतना ही नहीं, इनके बचाव के लिए उतरे बीएसएफ जवानों पर भी पत्थर बरसाये गए जिसमें एक जवान घायल हो गया है। इस घटना को लेकर बीएसएस और बीजेबी के आला अधिकारियों ने फ्लैग मीटिंग कर मामले के निपटारे की चर्चा की।
कांटा तार लगाने से बीएसएफ को बाधा दे रही बीजेबी
गौरतलब है कि मालदा के सुखदेवपुर इलाके में करीब 1200 मीटर जमीन पर कंटीला तार नहीं लगा है। पिछले 8 जनवरी को बीएसएफ ने यहां कंटीला तार लगाने की कोशिश की तो बांग्लादेशी फोर्स ने आकर बाधा दी थी। ऐसी ही घटना पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले से लगी सीमा पर भी घटी थी जहां बांग्लादेशी फोर्स ने कंटीला तार लगाने से रोका है। गौरतलब है कि जब से बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार का पतन हुआ और वहां मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनी है, तब से भारत के साथ रिश्ते खराब हो रहे हैं। इस सरकार में शामिल भारत विरोधी बीएनपी और जमात-ए-इस्लामी जैसी पार्टियों के नेताओं के उकसावे वाले बयान के बाद से सीमा पर बांग्लेदशी फोर्स अधिक सक्रिय हो गई है और बीएसएफ को लगातार उसके काम में बाधा पहुंचा रही है जो पहले कभी नहीं होता था।
बांग्लादेश ने उल्टे भारत पर लगाया आरोप
बहरहाल उधर बांग्लादेश के एक चैनेल ने यह खबर दी है कि बीएसएफ ने बांग्लादेशी नागरिकों पर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं जिसमें पांच लोग घायल हो गये हैं। बीजेबी के एक अधिकारी ने बांग्लादेशी चैनल को दिये बयान में उलटे बीएसएफ पर अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।