बंगालः अवैध पटाखा फैक्टरी में भयानक विस्फोट, आतिशबाजी बना रहीं चार महिलाओं की मौत

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कल्याणी में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गयी है जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। मृत व्यक्ति महिलाएं हैं जो वहां आतिशबाजी बनाने का काम करती थीं। कारखाना का मालिक भी घायल हुआ है लेकिन वह उसी अवस्था में फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कल्याणी के वार्ड नंबर 20 स्थित रथतला इलाके में आज दोपहर करीब डेढ़ बजे एक पटाखा फैक्टरी में धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि कई किलोमीटर दूर तक आवाज सुनाई दी और उसकी वजह से आग लगी, उसका धुआं भी कई किलोमीटर दूर तक देखा गया है। स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि एक जोर का कंपन हुआ। जिस पटाखा फैक्टरी में धमाका हुआ, वह एक कच्चे मकान में चल रही थी। धमाके और आग की वजह से पूरी पटाखा फैक्टरी जल गई। दूसरी जगह पर आग को बुझा रहे दमकल कर्मचारी आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। लेकिन जहां पटाखा फैक्टरी थी, वहां का रास्ता बहुत संकरा था जिसकी वजह से उनकी छोटी दमकल गाड़ी भी वहां पहुंच नहीं  पायी। मजबूरी में दमकल कर्मचारियों को बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाना पड़ा।

जल चुकी पटाखा फैक्टरी से चार शव बरामद किये गये जबकि एक घायल व्यक्ति को भी बरामद किया गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि वे लोग यहां काम कर रहे थे। शॉर्ट सर्किट से आग लगने और फिर पटाखा और बारूद में विस्फोट होने की आशंका जतायी जा रही है। घटना के सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। यह पटाखा फैक्टरी वैध है या अवैध, फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।

गौरतलब है इससे पहले भी पश्चिम बंगाल में पटाखा फैक्टिरियों में विस्फोट हुए हैं जिनमें कई लोग मारे गये हैं। 2023 में पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में एक गैरकानूनी पटाखा फैक्टरी में भयानक विस्फोट हुआ था जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हुई थी। उसी तरह से दक्षिण 24 परगना जिले के दत्तपुकुर इलाके में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हुआ जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी। ( फोटो-X )