Tuesday, April 29, 2025

फ्रांस जाते समय पीएम मोदी का विमान 41 मिनट तक रहा पाकिस्तान के ऊपर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिका की यात्रा के लिए दिल्ली से रवाना हो चुके हैं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान ने फ्रांस जाने के लिए पाकिस्तान एयरस्पेस का इस्तेमाल किया। पीएम मोदी द्वारा इस दौरान कोई सौजन्य संदेश नहीं देने पर पाकिस्तानियों ने निराशा जताई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा के लिए नई दिल्ली से रवाना हुए। वह फ्रांस में एआई समिट में हिस्सा लेंगे। उसके बाद वह अमेरिका जाएंगे जहां 13-14 फरवरी को उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होगी। फ्रांस के लिए जाते समय पीएम मोदी का विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होकर गुजरा। पाकिस्तान के समाचार पत्र द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक मोदी का विमान पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में 41 मिनट तक रहा है। वह 34 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था और पाकिस्तान के शेखपुरा, हफीजगंज, चकवाल और कोहट के ऊपर से गुजरा। इस दौरान मोदी की तरफ से पाकिस्तानी सरकार के लिए कोई सौजन्य संदेश नहीं दिया गया।

पाकिस्तान के एविएशन अधिकारियों ने बताया कि चूंकि अफगानिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद है, इसलिए भारतीय प्रधानमंत्री के विमान के लिए विशेष अनुमति दी गई है। 26 फरवरी 2019 को उस समय पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिये थे जब भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुस कर आतंंकियों के ठिकानों पर हमले किये थे। उसी साल पाकिस्तान ने पीएम मोदी के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी थी, हालांकि दो साल बाद यह अनुमति दी गई थी। (फोटो-X)

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here