ओडिशा में अति सुरक्षित समझे जाने वाले पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर के ऊपर एक ड्रोन को उड़ते हुए देखकर हड़कंप मच गया है। ओडिशा सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस की एक टीम गठित कर जांच करने का आदेश दिया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार की भोर श्री जगन्नाथ मंदिर के पुजारियों और मंदिर परिसर ने मौजूद श्रद्धालुओं ने एक ड्रोन को चक्कर काटते हुए देखा। यह ड्रोन करीब आधे घंटे तक मंदिर परिसर के ऊपर मंडराता रहा है। फिर गायब हो गया। घटना की सूचना पाकर वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने ड्रोन चालक की खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। ड्रोन मंदिर परिसर के पास से ही उड़ाया जा रहा था कि कहीं दूर से आया था, फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।
ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने मीडिया से कहा कि मंदिर के ऊपर ड्रोन उड़ाना मना है। पुरी पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मामले की जांच की जा रही है। मंत्री ने अंदेशा जाता कि संभवतः कोई यूट्यूब ब्लॉगर इस ड्रोन को उड़ा रहा हो। लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा और जरूरी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पुरी मंदिर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रहती है। किसी भी श्रद्धालु को कोई सामान लेकर मंदिर के अंदर नहीं जाने दिया जाता है। श्रद्धालुओं को मेटल डिटेक्टर से हो कर गुजरना पड़ता है। यहां तक मोबाइल फोन की भी अनुमति नहीं है।