Wednesday, August 6, 2025

पिज्जा और फास्ट फूड से तौबा, बिरयानी का मोह भी त्यागा, तब हीरो बने सिराज

भारत-इंग्लैंड के बीच कल ही संपन्न टेस्ट सीरीज के आखिरी ओवल टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन कर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हीरो के रूप में क्रिकेट जगत में छा गये हैं। भारत के ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट विशेषज्ञ सिराज की मैच जीताऊ बॉलिंग के लिए प्रशंसा कर रहे हैं। लेकिन सिराज के हिस्से की यह शोहरत, प्रसिद्धि ऐसे ही नहीं आयी है, बल्कि इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चयन नहीं होने के बाद उन्होंने अपने फिटनेस पर काफी ध्यान दिया।

मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी में जगह नहीं मिलना काफी अखरा था। लेकिन उन्होंने निराशा के गर्त में जाने के बजाय कड़ी मेहनत करने की ठानी। उन्होंने जम कर जिम में पसीना बहाया और जंक फूड से तौबा कर लिया। यहां तक कि हैदराबादी बिरयानी का मोह भी काफी हद तक छोड़ दिया।

मोहम्मद सिराज के भाई मोहम्मद इस्माइल ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि सिराज ने अपने फिटनेस पर काफी ध्यान दिया। उसने जंक फूड से तौबा कर लिया और भोजन के प्रति अनुशासित हो गया। यहां तक कि वह हैदराबाद में रहने के दौरान भी शायद ही कभी बिरयानी खाते। अगर बियानी खाता भी तो बाजार या होटल में जाकर नहीं, बल्कि घर का बना बिरयानी की खाते। सिराज न तो पिज्जा खाते हैं और ही किसी तरह का फास्ट फूड। अब वह अपने शरीर के प्रति काफी अनुशासित हो गये हैं।

सिराज के फिटनेस के प्रति सावधानी का फल उन्हें इंग्लैंड में मिला। उन्होंने पांचों टेस्ट खेले और उन्हें फिटनेस की कोई समस्या नहीं हुई। जबकि उन्होंने पूरे दम लगाकर गेंदबाजी की। लगातार आठ ओवर का स्पेल भी डाला। पांच टेस्ट मैचों में उन्होंने कुल 1000 से अधिक गेंदें फेंकी हैं। सिराज पूरी सीरीज में सबसे अधिक 23 विकेट भी चटकाये। उन्होंने अंतिम टेस्ट में कुल नौ विकेट लिये और भारत की जीत का मार्ग प्रशस्त किया

सिराज के भाई मोहम्मद इस्माइल कहते हैं कि सिराज में लड़ने का माद्दा है। यही कारण है कि जब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया तो उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने अपने मनोबल को गिरने नहीं दिया। बल्कि उसकी जगह और अधिक मेहनत करने की ठानी। उन्होंने अपने फिटनेस पर फोकस किया और हर दिन, सुबह और शाम, जिम में कड़ी मेहनत करता। उन्होंने यह खोजने की कोशिश की कि उनमें कमी क्या और फिर उसका पता लगातर उसे पूरी तर दुरुस्त करने में लग गये आज इसका नतीजा हम देख रहे हैं। (फोटो साभार-एक्स)

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here