Monday, April 28, 2025

पाकिस्तान से कितनी बड़ी और कितनी सक्षम है भारतीय सेना?

22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थ्ल पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई, के बाद से भारत-पाकिस्तान मेें एक बार फिर तनाव चरम पर पहुंच गया है और युद्ध के बादल मंडरे हैंं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो बार कहा है कि आतंकियों और उनके आकाओं को जरूर सजा दी जाएगी। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधू जल बंटवारा संधि को निरस्त करते हुए कई और कड़े कदम उठाये हैं, वहीं पाकिस्तान ने भी अपनी तरफ से भारत के खिलाफ कदम उठाये हैं, इससे दोनों देशों में तनाव काफी बढ़ गया है और ऐसा लगता है कि युद्ध कुछ घंटों या कुद दिनों की दूरी पर है। 

जैसा कि आप जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच 1947 से अब तक चार बार सैन्य संघर्ष हो चुका है। आखिरी बार कारगिल युद्ध हुआ था जिसमें भी पाकिस्तान को मात खानी पड़ी थी। अब जब युद्ध का साया मंडरा रहा है तो यह देखना लाजिमी है कि किस देश की सैन्य ताकत अधिक है। हालांकि यह सर्वविदित है कि भारत की सेना पाकिस्तान से काफी मजबूत है। पाकिस्तान के ही रणनीतिक जानकार डॉ कमर चीमा कहते हैं कि भारत की सेना पाकिस्तान से दो गुना से भी अधिक मजबूत है, बड़ी है। और अधिक आधुनिक भी है। अधिक दिन तक लड़ने में सक्षम भी है। तो आइये दोनों देशों की सैन्य ताकत पर एक नजर डालते हैंः 

2. थलसेना (Army)

विशेषता भारत पाकिस्तान
सक्रिय सैनिक ~14 लाख ~6.5 लाख
रिजर्व बल ~11 लाख ~5 लाख
मुख्य युद्धक टैंक ~4,700 (T-90, Arjun, T-72) ~2,400 (Al-Khalid, Al-Zarrar, T-80UD)
तोपखाना इकाइयाँ ~4,000+ ~1,600+
पैदल सेना लड़ाकू वाहन ~3,000+ ~1,000+

विशेष बिंदु:

  • भारत के पास संख्या और विविधता दोनों में टैंक और तोपखाने की बड़ी शक्ति है।

  • पाकिस्तान ने हल्के और तीव्र गति से प्रहार करने वाले टैंकों पर ध्यान केंद्रित किया है।


3. वायुसेना (Air Force)

विशेषता भारत पाकिस्तान
कुल लड़ाकू विमान ~600+ ~350+
मुख्य लड़ाकू विमान Su-30MKI, Rafale, Mirage-2000 JF-17 Thunder, F-16 Fighting Falcon, Mirage-III/V
परिवहन विमान ~250+ ~70+
हेलीकॉप्टर (अटैक और परिवहन) ~500+ ~300+
एयर डिफेन्स सिस्टम S-400, Akash SAM LY-80, HQ-9 (चीन से सहायता)

विशेष बिंदु:

  • भारत की वायुसेना तकनीकी रूप से अधिक उन्नत और विविध है।

  • पाकिस्तान ने हाल के वर्षों में चीन के सहयोग से अपने बेड़े को तेजी से आधुनिक किया है।


4. नौसेना (Navy)

विशेषता भारत पाकिस्तान
सक्रिय नौसैनिक बल ~67,000 ~25,000
प्रमुख युद्धपोत (डिस्ट्रॉयर, फ्रिगेट) ~30+ ~10+
पनडुब्बियाँ ~16 (परमाणु और डीजल) ~9 (सभी डीजल)
एयरक्राफ्ट कैरियर 2 (INS Vikramaditya, INS Vikrant) 0
तटीय रक्षा क्षमता मजबूत सीमित

विशेष बिंदु:

  • भारत की नौसेना क्षेत्रीय प्रभुत्व के लिए अधिक सक्षम है।

  • पाकिस्तान ने तटीय रक्षा और पनडुब्बी युद्ध क्षमताओं पर अधिक ध्यान दिया है।


5. परमाणु क्षमता

विशेषता भारत पाकिस्तान
अनुमानित परमाणु हथियार ~170 ~165
लॉन्च सिस्टम जमीन से, वायु से, समुद्र से मुख्यतः जमीन से और वायु से
नीति ‘No First Use’ (पहला प्रयोग नहीं) अस्पष्ट, First Use की सम्भावना

विशेष बिंदु:

  • भारत ने ‘No First Use’ नीति को औपचारिक रूप से अपनाया है।

  • पाकिस्तान की नीति अधिक लचीली और आक्रामक मानी जाती है।


6. रक्षा बजट (2024-25)

विशेषता भारत पाकिस्तान
रक्षा बजट ~$73 बिलियन ~$10 बिलियन

विशेष बिंदु:

  • भारत का रक्षा बजट पाकिस्तान की तुलना में लगभग सात गुना अधिक है।

  • भारत घरेलू रक्षा उत्पादन बढ़ा रहा है, जबकि पाकिस्तान मुख्यतः चीन और अमेरिका पर निर्भर है।( आंकड़ा साभारः चैटजीपीटी)

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here