मंगलवार की दोपहर बाद जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में आतंकियों द्वारा 27 पर्यटकों की हत्या से पूरा देश शोकसंतप्त है। दुखी है। साथ ही आक्रोशित है। यह हमला ऐसे समय में हुआ था जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की राजधानी जेद्दा के दो दिवसीय दौर पर गये। लेकिन प्रधानमंत्री ने अपना दौरा जल्द खत्म कर आज ही दिल्ली लौट आये।
पीएम मोदी के भारत वापस लौटने के दौरान एक खास बात हुई जो पहले कभी नहीं हुई थी। प्रधानमंत्री जब भी अमेरिका, मध्यपूर्व, यूरोप या फिर मध्य एशिया जाते हैं तो पाकिस्तान के वायु क्षेत्र का इस्तेमाल करते हैं यानी उनका विशेष विमान बोइंग 777-300 पाकिस्तान के ऊपर से होकर गुजरता है। इस बार भी जब पीएम मोदी मंगलवार को सऊदी अरब गये तो उनका विमान पाकिस्तानी वायुक्षेत्र से होकर ही गुजरा था। लेकिन आज जब वह लौटे तो पीएम मोदी का विमान पाकिस्तान वायुक्षेत्र से होकर नहीं गुजरा, बल्कि वह अरब सागर से होते हुए गुजरात में दाखिल हुआ और फिर दिल्ली पहुंचा। सुरक्षा विशेषज्ञ इसे असमान्य मान रहे हैं। हालांकि सर्जीकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के समय स्वयं पाकिस्तान ने भारत के प्रधानमंत्री समेत समस्त भारतीय विमानों को अपने वायु क्षेत्र से गुजरने पर पाबंदी लगा रखी थी लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया था। बहरहाल पहलगाम में आतंकी हमले को पाकिस्तान स्थित लस्कर ए तैयबा नामक आतंकी संगठन ने अंजाम दिया है। पाकिस्तानी सेना और आईएसआई द्वारा पोषित यह आतंकी संगठन भारत के खिलाफ सक्रिय रहा है।
पहलगाम आतंकी हमला को पाकिस्तानी सेना की करतूत सुरक्षा विशेषज्ञ मान रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान पहलगाम आतंकी हमले में अपनी किसी एजेंसी के हाथ होने से इनकार कर रहा है, लेकिन भारत को इस पर यकीन नहीं है। यह तनाव अब ऊपरी स्तर पर दिख रहा है। यही वजह है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी वायुक्षेत्र का इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया। क्योंकि आम जनता में पाकिस्तान को लेकर भी गुस्सा जबरदस्त है। पीएम मोदी पाकिस्तान के खिलाफ क्या कदम उठाते हैं, यह अब समय का इंतजार है।
Very good https://shorturl.at/2breu